Saturday, November 15, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीTCL ने लॉन्च किया 85 इंच की बड़ी स्क्रीन वाला LED Smart...

TCL ने लॉन्च किया 85 इंच की बड़ी स्क्रीन वाला LED Smart TV, घर बन जाएगा सिनेमा हॉल


TCL Smart LED TV- India TV Hindi
Image Source : TCL
टीसीएल स्मार्ट टीवी

TCL ने LED Smart TV की एक नई रेंज लॉन्च की है। टीसीएल की यह नई T7 QLED TV सीरीज 55, 65, 75 और 85 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ पेश की गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें दी गई स्क्रीन में 4K अल्ट्रा हाई रेजलूशन का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा यह स्मार्ट टीवी 144Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। कंपनी के ये स्मार्ट टीवी सीरीज दमदार फीचर्स के साथ आती है, जो आपके घर में थिएटर जैसी फील दे सकती है।

TCL T7 QLED TV के फीचर्स

टीसीएल की इस नई स्मार्ट टीवी सीरीज को 55 इंच से लेकर 85 इंच की स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। हर मॉडल में स्क्रीन साइज के अलावा कुछ हार्डवेयर फीचर्स में अंतर देखने को मिलता है। 55 इंच वाले मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं, अन्य तीनों मॉडल में 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। ये सभी मॉडल वेरिएबल रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ आते हैं। खास तौर पर गेमिंग लवर्स को यह स्मार्ट टीवी सीरीज काफी पसंद आने वाली है।

यह स्मार्ट टीवी सीरीज 1.07 बिलियन कलर को सपोर्ट करती है। टीवी की स्क्रीन में 4K रेजलूशन का सपोर्ट मिलता है। हाई ब्राइटनेस वाले QLED पैनल में HDR10+, HLG, HDR10, और Open HDR का सपोर्ट मिलेगा। यही नहीं, यह डॉल्वी विजन को भी सपोर्ट करता है। यह स्मार्ट टीवी सीरीज AiPQ Pro प्रोसेसर पर काम करती है। TCL की यह नई स्मार्ट टीवी सीरीज गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। इसमें वॉइस कमांड का भी सपोर्ट दिया गया है।

इस सीरीज के 55, 65 और 75 इंच वाले मॉडल में 2 चैनल स्पीकर दिया गया है। इनमें 30W का साउंड आउटपुट मिलेगा। वहीं, इस सीरीज के सबसे टॉप 85 इंच वाले मॉडल में 2.1 चैनल का स्पीकर दिया गया है, जो 40W का साउंड आउटपुट सपोर्ट करता है। ये सभी मॉडल चार HDMI पोर्ट, दो USB पोस्ट और RF इनपुट जैसे फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। यह स्मार्ट टीवी सीरीज Wi-Fi 5 कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करती है।

कितनी है कीमत?

TCL की यह नई स्मार्ट टीवी सीरीज 599.9 डॉलर यानी लगभग 53,173 रुपये की शुरुआती कीमत में आती है। इसके टॉप 85 इंच वाले स्मार्ट टीवी सीरीज की कीमत 1399.99 डॉलर यानी लगभग 1,24,000 रुपये है। कंपनी ने फिलहाल इसे अमेरिकी बाजार में उतारा है। भारत समेत अन्य बाजार में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें –

अब भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं इस ब्रांड के फोन, Samsung और Xiaomi का बुरा हाल, नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments