
Tata Sierra Top Speed: टाटा की नई-नवेली मिड साइज एसयूवी ने स्पीड टेस्टिंग के दौरान सभी को हैरत में डाल दिया। टाटा सिएरा ने टेस्टिंग के दौरान 222 किमी प्रति घंटे की तूफानी रफ्तार पकड़ ली। ये स्पीड टेस्टिंग मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित NATRAX (नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स) पर हुई थी। इस स्पीड टेस्टिंग में टाटा सिएरा के 1.5-लीटर हाइपीरियन टीजीडीआई टर्बो इंजन वैरिएंट का इस्तेमाल किया गया था, जो इसके टॉप मॉडल्स में से एक है। 1.5-लीटर हाइपीरियन टर्बो-पेट्रोल इंजन 160bhp और 255Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन सिर्फ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा, जिसे एडवेंचर+ नाम दिया गया है।
17.99 लाख रुपये है एक्स-शोरूम प्राइस
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने अभी हाल ही में टाटा सिएरा के सभी वैरिएंट्स की कीमतों की घोषणा की थी। 1.5-लीटर हाइपीरियन टीजीडीआई टर्बो इंजन वाले वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये है। बताते चलें कि टाटा सिएरा के बेस मॉडल की कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप मॉडल का एक्स-शोरूम प्राइस 18.49 लाख रुपये है। 1.5-लीटर क्रायोजेट इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली टाटा सिएरा सबसे महंगा वैरिएंट है, जिसकी कीमत 18.49 लाख रुपये है।
3 अलग-अलग इंजन के साथ लॉन्च हुई है सिएरा
टाटा सिएरा 3 अलग इंजन ऑप्शन्स के साथ 5 अलग-अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। सिएरा के 3 अलग-अलग इंजनों में 1.5 लीटर रेवोट्रोन इंजन, 1.5-लीटर हाइपीरियन टीजीडीआई टर्बो इंजन और 1.5-लीटर क्रायोजेट इंजन शामिल हैं, जो मैन्युअल, डीसीटी और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं।
टाटा सिएरा में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
बताते चलें कि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) ने मंगलवार, 25 नवंबर को अपनी मिड साइज एसयूवी सिएरा को बिल्कुल नए लुक के साथ लॉन्च किया था। 90 के दशक में भारत की सड़कों पर राज करने वाली इस एसयूवी का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। टाटा की इस नई कार में आगे और पीछे कनेक्टेड DRLs, LED हेडलाइट्स और फॉग लैंप्स, चारों तरफ ग्लॉस-ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, पैनोरमिक सनरूफ, फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स हैं। इसमें 3-स्क्रीन सेटअप है, जिनमें से एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दो इंफोटेनमेंट के लिए दिए गए हैं। ये एसयूवी डॉल्बी एटमॉस के साथ पेश की गई है।


