Wednesday, November 19, 2025
Homeव्यापारTata Capital IPO: इस बड़े ग्रुप की कंपनी बाजार में धमाल मचाने...

Tata Capital IPO: इस बड़े ग्रुप की कंपनी बाजार में धमाल मचाने को तैयार, आ रहा इस साल का सबसे बड़ा IPO


Tata Group IPO 2025: करीब दो साल बाद टाटा समूह की एक कंपनी शेयर बाजार में दस्तक देने जा रही है. यह कंपनी है टाटा कैपिटल, जो टाटा समूह की एक प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है. कंपनी ने सोमवार को बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस आईपीओ का आकार लगभग 2 अरब अमेरिकी डॉलर हो सकता है, जिससे कंपनी का कुल मूल्यांकन करीब 11 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है.

2 साल बाद टाटा ग्रुप का आईपीओ

अगर यह आईपीओ सफल होता है, तो यह देश के वित्तीय क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) बन सकता है. नवंबर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज़ की लिस्टिंग के बाद, यह टाटा समूह का हाल के वर्षों में दूसरा आईपीओ होगा. सेबी को दिए गए दस्तावेज़ों के अनुसार, टाटा कैपिटल 21 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी और साथ ही 23 करोड़ इक्विटी शेयर टाटा संस द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे. 

कंपनी का क्या है रिकॉर्ड

इसके अतिरिक्त, 3.58 करोड़ शेयर इंटरनेशनल फाइनेंशियल कॉरपोरेशन के जरिए ऑफलोड किए जाएंगे. हालांकि अभी तक टाटा कैपिटल ने इस आईपीओ की तारीख और प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस संबंध में घोषणा की जाएगी. टाटा कैपिटल की बात करें तो यह भारतीय रिजर्व बैंक के नियमन के तहत एक महत्वपूर्ण NBFC है, जिसे सितंबर 2025 तक अपना आईपीओ लाना अनिवार्य है. 

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर ₹3,655 करोड़ पहुंच गया, जबकि राजस्व में भी 57 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई. इन मजबूत वित्तीय परिणामों के साथ, टाटा कैपिटल का आईपीओ निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: 6 दिन में 19% गिरे शेयर, लोन फ्रॉड केस में शिंकजा के बाद अनिल अंबानी की 2 कंपनी के निवेशकों को नुकसान

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments