Thursday, July 10, 2025
Homeराजनीतिtamil cm and dmk chief mk stalin urged party workers to defeat...

tamil cm and dmk chief mk stalin urged party workers to defeat bjp says will have to work hard | स्टालिन ने लगाई हुंकार, BJP को हराने के लिए कार्यकर्ताओं में भरा दम, कहा


Tamil Nadu’s CM MK Stalin : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने रविवार (30 मार्च) को पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सभी साजिशों को हराने और राज्य को बचाने के उद्देश्य बताते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने का अनुरोध किया.

एमके स्टालिन ने डीएमके कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार (30 मार्च) की शाम में फरवरी महीने में इरोड पूर्व के उप-चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए डीएमके यूनिट की ओर से इरोड साउथ जिले में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किए ऑनलाइन अभिनंदन समारोह में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. हालांकि, स्टालिन के भाषण को सोमवार (31 मार्च) को रिलीज किया गया.

उन्होंने कहा, “भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की साजिशों को खत्म करने में तमिलनाडु और डीएमके सबसे आगे है. इसलिए वह हमारे लिए कई तरीकों से नए दुश्मन बनाएंगे और नाटक भी करेंगे. हमने 75 सालों से ऐसा होते हुए देखा है. हमारे पास उनकी सभी रणनीतियों को विफल करने की शक्ति है औ वह ताकत आप (कैडर) हैं.”

तमिलनाडु की धरती पर नफरत की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं’- स्टालिन

स्टालिन ने आगे कहा, “डीएमके के कार्यकर्ताओं ने साबित कर दिया है पेरियार ईवी रामास्वामी की आत्म-सम्मान आंदोलन की धरती पर नफरत की राजनीति करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है.” वहीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि डीएमके ने तमिलनाडु में कैसे 2018 के बाद से सभी चुनावों में जीत हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार के 4 साल पूरे होने और हाल ही में इरोड पूर्व के उपचुनाव में मिली जीत का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा, “ये हमारी सरकार के लिए एक रेफ्रेंडम है. अगले एक साल में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस दौरान हम विपक्षी पार्टियों के कई साजिशों का सामना करने वाले हैं. वे हमें हराने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमारे बारे में काफी निचले स्तर की बात कर रहे हैं. हमने इतिहास में कई जीत और हार देखी है, लेकिन न तो हमने अपनी जीत को सिर पर चढ़ाया और न ही अपनी हार से टूटे. इसके बजाए आप सभी कार्यकर्ताओं ने हर चुनाव के लिए कड़ी मेहनत की है. तो आइए एक बार फिर से 2026 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाते हैं.”



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments