Sunday, December 28, 2025
HomeखेलT20 World Cup Trophy Tour launched over Ram Setu | राम सेतु...

T20 World Cup Trophy Tour launched over Ram Setu | राम सेतु से टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर लॉन्च: पैरामोटर ​​​​​​​से ब्रिज के ऊपर घुमाया गया; टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से


स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर की शुरुआत राम सेतु से की गई। - Dainik Bhaskar

टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर की शुरुआत राम सेतु से की गई।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 ट्रॉफी टूर की शुरुआत राम सेतु के ऊपर की गई। इस मौके पर दो-सीटर पैरामोटर के जरिए ट्रॉफी को आसमान में ले जाया गया, जिसने इस लॉन्च को ऐतिहासिक और यादगार बना दिया।

भारत में एडम्स ब्रिज को राम सेतु के नाम से जाना जाता है। यह स्थल धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से अहम होने के साथ-साथ टूर्नामेंट के दो मेजबान देशों भारत और श्रीलंका को जोड़ता भी है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और मुकाबले 29 दिनों तक खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और मैच भारत व श्रीलंका के कुल 8 वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी एशिया के ओमान, नेपाल जैसी देशों का भी दौरा करेगी।

टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी एशिया के ओमान, नेपाल जैसी देशों का भी दौरा करेगी।

राम सेतु ब्रिज ही क्यों चुना गया राम सेतु भारत और श्रीलंका के बीच स्थित है। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को भारत और श्रीलंका ही होस्ट कर रहे हैं, इसलिए यह स्थान दोनों देशों को जोड़ने वाले सेतु के रूप में टूर्नामेंट की भावना को साफ तौर पर दर्शाता है।

ICC ने इस ट्रॉफी टूर को सिर्फ एक प्रचार अभियान नहीं, बल्कि दुनिया भर के फैंस को जोड़ने वाली यात्रा बताया है। राम सेतु का अर्थ ही जोड़ना है, और यही संदेश क्रिकेट के जरिए देशों और लोगों को काउंसिल देना चाहता है।

ट्रॉफी टूर दुनियाभर के लोगों को जोड़ने का माध्यम- जय शाह ICC चेयरमैन जय शाह ने कहा कि राम सेतु जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल के ऊपर ट्रॉफी टूर की शुरुआत करना आने वाले बड़े टूर्नामेंट के लिए एक प्रेरणादायक संदेश है। उन्होंने कहा कि यह ट्रॉफी टूर सिर्फ ट्रॉफी की यात्रा नहीं, बल्कि दुनिया भर के फैंस, संस्कृतियों और क्रिकेट समुदायों को एक साथ जोड़ने का माध्यम है।

बहरीन और मंगोलिया भी जाएगी ट्रॉफी ट्रॉफी टूर के तहत ट्रॉफी भारत, श्रीलंका, कतर, ओमान, नेपाल, बहरीन और मंगोलिया समेत एशिया के कई देशों का दौरा करेगी। इससे फैंस को ट्रॉफी को करीब से देखने और इंटरैक्टिव एक्टिविटीज में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इस दौरान कॉलेज और कैंपस विजिट, फैन मीट, पब्लिक इवेंट्स और क्रिकेट कार्निवल आयोजित किए जाएंगे, ताकि क्रिकेट को छोटे देशों में भी बढ़ावा मिल सके।

स्कूल-कॉलेज तक पहुंचेगी ट्रॉफी एक खास पहल के तहत ट्रॉफी को स्कूलों और कॉलेजों में भी ले जाया जाएगा। इससे युवा फैंस को ग्लोबल क्रिकेट से जुड़ने का अनुभव मिलेगा। इसके अलावा ट्रॉफी को प्रमुख टी-20 लीग्स और द्विपक्षीय सीरीज में भी ले जाया जाएगा।

भारत-पाकिस्तान 15 फरवरी को भिड़ेंगे ICC ने 25 नवंबर को ICC टूर्नामेंट का शेड्यूल रिलीज कर दिया था। नीदरलैंड और पाकिस्तान के बीच 7 फरवरी को कोलंबो में ओपनिंग मैच खेला जाएगा। इसी दिन शाम 7 बजे से भारत अपना पहला मैच अमेरिका के खिलाफ खेलेगा। टीम फिर 12 फरवरी को नामीबिया, 15 को पाकिस्तान और 18 को नीदरलैंड से भिड़ेगी।

ग्रुप स्टेज में 4, सुपर-8 में 3 मैच होंगे ग्रुप स्टेज में हर टीम अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ 4-4 मैच खेलेंगी। ज्यादा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में रहने पर ही सुपर-8 में एंट्री मिलेगी। सुपर-8 राउंड में भी हर टीम अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ 3-3 मैच खेलेगी। यानी फाइनल तक पहुंचने वाली 2 टीमें 8-8 मैच खेल लेंगी।

भारत के साथ श्रीलंका के भी 3 ग्राउंड पर मैच होंगे वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत और श्रीलंका के कुल 8 मैदानों पर खेले जाएंगे। भारत में मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद), एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई), अरुण जेटली स्टेडियम (नई दिल्ली), वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) और ईडन गार्डन्स (कोलकाता) में होंगे, जबकि श्रीलंका में आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो), सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड (कोलंबो) और पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (कैंडी) को वेन्यू बनाया गया है।

भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने 2-2 टाइटल जीते टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई। भारत ने पहले एडिशन के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टाइटल जीता था। इसके 17 साल बाद भारत ने 2024 में साउथ अफ्रीका को फाइनल हराया और दूसरी बार टाइटल जीता। भारत के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने भी 2-2 टाइटल जीते हैं। पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब जीता है।

टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खिताब बचाने के लिए उतरेगी।

टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खिताब बचाने के लिए उतरेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments