Friday, November 21, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाSudeep Pharma IPO बोली लगाने के लिए 21 नवंबर से खुल रहा,...

Sudeep Pharma IPO बोली लगाने के लिए 21 नवंबर से खुल रहा, कितना है GMP? जानें पूरी डिटेल


कंपनी ने एंकर निवेशकों को 45,27,823 इक्विटी शेयर अलॉट किए।- India TV Paisa

Photo:FREEPIK कंपनी ने एंकर निवेशकों को 45,27,823 इक्विटी शेयर अलॉट किए।

सुदीप फार्मा आईपीओ का इंतजार खत्म हो गया है। निवेशकों के लिए यह आईपीओ शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 से बोली लगाने के लिए खुलने जा रहा है। सुदीप फार्मा ने बताया कि उसने आईपीओ खुलने से ठीक एक दिन पहले गुरुवार को एंकर निवेशकों (बड़े निवेशकों) से 268.5 करोड़ रुपये सफलतापूर्वक जुटा लिए हैं। कंपनी ने एंकर निवेशकों को 45,27,823 इक्विटी शेयर 593 रुपये प्रति शेयर के दाम पर आवंटित किए, जिससे कुल 268.5 करोड़ रुपये की फंड जुटाई।

एंकर निवेशकों में ये नाम हैं शामिल

पीटीआई की खबर के मुताबिक, बीएसई पर जारी सर्कुलर के अनुसार, एंकर बुक में SBI म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल एमएफ, निप्पॉन इंडिया एमएफ, व्हाइटओक कैपिटल एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, मोटिलाल ओसवाल एमएफ, क्वांट एमएफ, बंधन एमएफ, यूटीआई एमएफ, एडेलवाइस एमएफ, टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस और SBI लाइफ इंश्योरेंस जैसे प्रमुख संस्थागत निवेशकों ने भाग लिया।

IPO को जान लें

कुल इश्यू साइज: 895 करोड़ रुपये

ओपनिंग डेट: 21 नवंबर

क्लोजिंग डेट: 25 नवंबर

प्राइस बैंड: 563–593 रुपये प्रति इक्विटी शेयर

इश्यू संरचना:

95 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू

800 करोड़ रुपये का OFS (1.35 करोड़ शेयर)

फ्रेश इश्यू की रकम का उपयोग

कंपनी फ्रेश इश्यू से प्राप्त 75.81 करोड़ रुपये को गुजरात के नंदेसरी फैसिलिटी-1 में स्थित उत्पादन लाइन के लिए नई मशीनरी खरीदने तथा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों पर खर्च करेगी।

कितना है जीएमपी

लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, 20 नवंबर को सुदीप फार्मा आईपीओ का जीएमपी ₹130 था। मेनबोर्ड IPO के अपर प्राइस बैंड ₹593 प्रति शेयर को ध्यान में रखते हुए, सुदीप फार्मा शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹723 है, जो लगभग 22 प्रतिशत का प्रीमियम है।

कंपनी को जान लीजिए

सूदीप फार्मा एक टेक्नोलॉजी-प्रेरित निर्माता है, जो फार्मा, फूड और न्यूट्रिशन उद्योगों के लिए एक्सिपिएंट्स और स्पेशियलिटी इंग्रीडिएंट्स तैयार करती है। कंपनी वैश्विक हेल्थकेयर सेक्टर को उच्च गुणवत्ता वाले कच्चे पदार्थ उपलब्ध कराने पर केंद्रित है। F&S रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी फूड-ग्रेड आयरन फॉस्फेट की प्रमुख वैश्विक निर्माताओं में शामिल है, जिसका उपयोग इंफैंट न्यूट्रिशन, क्लिनिकल न्यूट्रिशन और फूड व बेवरेज उद्योग में होता है। 30 जून 2025 तक इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 72,246 मीट्रिक टन रही।

कंपनी ने अब तक 1,100 से ज़्यादा क्लाइंट्स को सर्विस दी है, जिनमें फाइज़र इंक., मैनकाइंड फार्मा, मर्क ग्रुप, ऑरोबिंदो फार्मा, कैडिला फार्मास्युटिकल, IMCD एशिया Pte Ltd और डैनोन SA जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments