Stock Market Today: भारत और अमेरिका के संभावित ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक रुझान के बीच घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार 1 जुलाई 2025 को तेजी देखने को मिली है. सुबह करीब सवा नौ बजे बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 150 अंक उछल गया तो वहीं निफ्टी-50 भी 25500 के पार जाकर खुला है. एशियन पेंट्स में 2 प्रतिशत की तेजी आयी है.
यूएस मार्केट में तेजी
एशिया प्रशांत क्षेत्र के बाजार पर मिलाजुला रुख देखने को मिला है, जहां पर जापान का निक्केई 0.87 प्रतिशत लुढ़क गया तो वहीं टॉपिक्स इंडेक्स भी 0.52 प्रतिशत नीचे चला गया. साउथ कोरिया का कोस्पी 1.83 प्रतिशत उछला तो वहीं ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 भी 0.15 ऊपर गया.
इधर, अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली, जहां एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.52 प्रतिशत उछलकर 6204.95 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि नैस्डेक 0.47 प्रतिशत उछलकर 20.369.73 तो वहीं डाउ जोन्स भी 275.50 अंक की बढ़त के साथ 44,094.77 के स्तर पर बंद हुआ.
पिछले हफ्ते बाजार में तेजी
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर चीफ रिसर्च एालिस्ट प्रशांत तापसे की मानें तो पिछले हफ्ते मजबूत वैश्विक संकेतों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीद की वजह से मार्केट में ये तेजी देखने को मिली थी. हालांकि, मुनाफावसूली से मानक सूचकांकों में गिरावट आई. उनका कहना है कि इन्वेस्टर्स का ध्यान अमेरिका सरकारी के साथ व्यापार समझौते पर होगा, क्योंकि इसकी अंतिम तारीख नजदीक आ रही है.
जबकि, जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के रिसर्च चीफ विनोद नायर की मानें तो वेस्ट एशिया में सीजफायर के बाद शांति आने से और अमेरिका के साथ ट्रेड डील की उम्मीद बढ़ने के चलते कारण वैश्विक बाजार की धारणा सकारात्मक रही है. हालांकि, हाल की तेजी के बाद प्रमुख कंपनियों में मुनाफावसूली देखी गई.