
Stock Market Highlights 27 January 2026: घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार के अंत में तेज बढ़त देखने को मिली। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 319.78 अंकों (0.39 प्रतिशत) की तेजी के साथ 81,857.48 अंकों पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 126.75 अंकों (0.51 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 25,175.40 अंकों पर बंद हुआ। आज बाजार में कारोबार शुरू होने के बाद से ही उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था, लेकिन बाजार बंद होने से महज कुछ मिनट पहले जोरदार तेजी देखने को मिली। अंतिम समय में सेंसेक्स 514 अंकों की बढ़त लेकर 82,084.92 अंकों तक भी पहुंच गया था। बताते चलें कि आज भारत और यूरोपीय संघ ने ऐतिहासिक एफटीए की घोषणा की है, जिसके अगले साल से लागू होने की उम्मीद है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में जोरदार गिरावट
मंगलवार को सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि बाकी की सभी 13 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी 50 की भी 50 में से 34 कंपनियों के शेयर ही तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 16 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल अडाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे ज्यादा 4.47 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर आज सबसे ज्यादा 4.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
एक्सिस बैंक, टाटा स्टील समेत इन शेयरों में तेजी
सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में आज एक्सिस बैंक के शेयर 4.31 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.64 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.58 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.48 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 2.28 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.97 प्रतिशत, बीईएल 1.57 प्रतिशत, इंडिगो 1.51 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.49 प्रतिशत, एलएंडटी 1.20 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.16 प्रतिशत, ट्रेंट 0.96 प्रतिशत, इंफोसिस 0.77 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.61 प्रतिशत, सन फार्मा 0.27 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
गिरावट के साथ बंद हुए इन कंपनियों के शेयर
वहीं दूसरी तरफ, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 3.14 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.81 प्रतिशत, एटरनल 1.97 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.48 प्रतिशत, आईटीसी 1.44 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.38 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.21 प्रतिशत, टाइटन 0.72 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.49 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.17 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.08 प्रतिशत और टीसीएस के शेयर 0.08 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुए।


