Monday, January 12, 2026
Homeअर्थव्यवस्थाStock Market: निवेशकों की इस हफ्ते लगेगी लॉटरी! 8 स्टॉक्स में डिविडेंड,...

Stock Market: निवेशकों की इस हफ्ते लगेगी लॉटरी! 8 स्टॉक्स में डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट का डबल-ट्रिपल धमाका


Dividend, stock split, - India TV Paisa

Photo:CANVA 8 स्टॉक्स में डिविडेंड, बोनस और स्प्लिट का बड़ा ऐलान

नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार में निवेशकों के लिए कमाई के बड़े मौके बनते नजर आ रहे हैं। 12 से 16 जनवरी के बीच बाजार सिर्फ ग्लोबल संकेतों और तिमाही नतीजों पर ही नहीं, बल्कि कई अहम कॉरपोरेट एक्शन पर भी प्रतिक्रिया देगा। डिविडेंड, बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट जैसे फैसले अक्सर शेयरों में हलचल बढ़ा देते हैं और इसी वजह से यह हफ्ता निवेशकों के लिए किसी लॉटरी से कम नहीं माना जा रहा। खास बात यह है कि इस बार आईटी से लेकर बैंकिंग और एग्रोकेमिकल सेक्टर तक की दिग्गज कंपनियां फोकस में रहेंगी।

TCS के निवेशकों को मिल सकता है डिविडेंड का तोहफा

टाटा ग्रुप की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि वह जनवरी में वित्त वर्ष 2026 के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगी। कंपनी के Q3 नतीजे 12 जनवरी को आने वाले हैं और इसी के साथ डिविडेंड की राशि का ऐलान होने की उम्मीद है। बोर्ड ने 17 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की है, जिससे पहले जिन निवेशकों के पास शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे। TCS जैसे ब्लूचिप शेयर में डिविडेंड की घोषणा बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट पैदा कर सकती है।

Best Agrolife में बोनस और स्टॉक स्प्लिट का डबल धमाका

एग्रोकेमिकल सेक्टर की बेस्ट एग्रोलाइफ इस हफ्ते सबसे ज्यादा चर्चा में रह सकती है। कंपनी 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी कर रही है, यानी हर दो शेयर पर एक एक्स्ट्रा शेयर मिलेगा। इसके साथ ही 1:10 का स्टॉक स्प्लिट भी होगा, जिससे 10 रुपये फेस वैल्यू वाला शेयर 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 शेयरों में बदल जाएगा। इससे शेयर की लिक्विडिटी बढ़ेगी और छोटे निवेशकों के लिए यह ज्यादा सुलभ बन सकता है।

बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में भी हलचल

इस हफ्ते कोटक महिंद्रा बैंक का स्टॉक स्प्लिट (₹5 से ₹1) निवेशकों के रडार पर रहेगा। इसके अलावा अजमेरा रियल्टी और ऑथम इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे शेयरों में भी बोनस और स्प्लिट के चलते एक्शन देखने को मिल सकता है।

डिविडेंड से कमाई का मौका

डिविडेंड चाहने वाले निवेशकों के लिए भी यह हफ्ता खास है। ताल टेक ₹35 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे रही है, जबकि जारो इंस्टीट्यूट भी ₹2 का डिविडेंड घोषित कर चुकी है। कुल मिलाकर, 12 से 16 जनवरी का यह हफ्ता शेयर बाजार में डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट के लिहाज से बेहद अहम रहने वाला है।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments