
शेयर बाजार ने शुक्रवार की सुबह हरे निशान के साथ शुरुआत की और शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 26,200 के ऊपर खुला, जबकि सेंसेक्स ने भी तेजी दिखाते हुए हल्की बढ़त दर्ज की। शुरुआती मिनटों में ही मार्केट में खरीदारी का रुझान हावी रहा, जिसने निवेशकों के मनोबल को और मजबूत किया।
सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स 51.68 अंक या 0.06% बढ़कर 85,772.06 पर था, जबकि निफ्टी 11.05 अंक या 0.04% चढ़कर 26,226.60 पर ट्रेड कर रहा था। मार्केट ब्रीड थोड़ी कमजोर दिखी जहां 1082 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि 1213 शेयरों में गिरावट और 171 शेयर बिना किसी बदलाव के स्थिर रहे।
कौन बने मार्केट के टॉप गेनर?
निफ्टी 50 में टाइटन कंपनी, मारुति सुजुकी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई और ओएनजीसी शुरुआती बढ़त के साथ प्रमुख गेनर्स रहे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, मैक्स हेल्थकेयर, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और एलएंडटी शुरुआती नुकसान झेलते दिखे।
आज इन शेयरों पर रहेगी खास नजर
- Wipro: विप्रो ने ओडिडो नीदरलैंड्स बीवी के साथ बहुवर्षीय साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी से कंपनी के यूरोपीय कारोबार को बड़ा सहारा मिल सकता है।
- Adani Enterprises: अडानी ग्रुप FSTC में 820 करोड़ रुपये में 72.8% हिस्सेदारी खरीदेगा। यह अधिग्रहण एविएशन ट्रेनिंग सेक्टर में कंपनी की मौजूदगी को मजबूत करेगा।
- Lemon Tree Hotels: कंपनी ने सूरत एयरपोर्ट और हरिद्वार में दो नई होटल प्रॉपर्टी की शुरुआत की है, जिससे उसके पोर्टफोलियो में महत्वपूर्ण विस्तार हुआ है।
- Rail Vikas Nigam (RVNL): ईस्ट कोस्ट रेलवे ने आरवीएनएल को 9.64 करोड़ रुपये का नया प्रोजेक्ट सौंपा है, जिससे कंपनी के ऑर्डर बुक में और बढ़ोतरी होगी।
- Global Health (Medanta): मेदांता ने नोएडा में 550-बेड का सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल शुरू किया है, जिससे हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक में हलचल तेज हो सकती है।
- Bandhan Bank: बंधन बैंक ने 3,200 करोड़ रुपये से ज्यादा के एनपीए और 3,700 करोड़ रुपये के राइट-ऑफ पोर्टफोलियो की बिक्री को मंजूरी दी है, जो बैंक की बैलेंस शीट को राहत दे सकता है।


