Friday, July 18, 2025
Homeशिक्षाSSC फेज-13 भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे 29 लाख से ज्यादा उम्मीदवार,...

SSC फेज-13 भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे 29 लाख से ज्यादा उम्मीदवार, परीक्षा 24 जुलाई से शुरू


कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की फेज-13 सेलेक्शन पोस्ट भर्ती 2025 में देशभर से युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. आयोग को इस भर्ती के लिए कुल 29,40,175 आवेदन प्राप्त हुए हैं. बता दें कि यह भर्ती केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप ‘ख’ (अराजपत्रित) और ग्रुप ‘ग’ (गैर तकनीकी) पदों के लिए हो रही है.

इस बार स्नातक और उससे ऊपर की योग्यता वाले पदों के लिए 10,22,154, 12वीं पास के लिए 7,08,401, और 10वीं पास वाले पदों के लिए 12,09,620 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आयोग इस परीक्षा को 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक आयोजित करने जा रहा है. परीक्षा 24, 25, 26, 28, 29, 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को आयोजित होगी.

कौन-कौन से पद शामिल?

SSC ने इस फेज में कुल 2423 पदों के लिए आवेदन मांगे थे. इनमें से 1169 पद अनारक्षित हैं, जबकि 314 पद अनुसूचित जाति, 148 पद अनुसूचित जनजाति, 561 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 231 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षित हैं. हालांकि, अंतिम चयन सूची जारी होने तक पदों की संख्या में बदलाव संभव है.

पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए 18 से 42 वर्ष की आयु के बीच के उम्मीदवारों से 2 जून से 23 जून 2025 तक आवेदन मांगे गए थे. आवेदन में किसी प्रकार की गलती सुधारने के लिए आयोग ने 28 से 30 जून के बीच एक विशेष विंडो भी दी थी.

चयन प्रक्रिया में होगी कड़ाई

आयोग ने साफ कर दिया है कि आवेदन जमा करने और कंप्यूटर आधारित परीक्षा के समय दस्तावेजों की जांच नहीं की जाएगी. केवल शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी. यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा किया गया दावा सत्यापन में गलत पाया गया, तो उसकी उम्मीदवारी तत्काल रद्द कर दी जाएगी.

परीक्षा सिटी जारी, एडमिट कार्ड जल्द

SSC ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी की जानकारी वेबसाइट (ssc.gov.in) पर अपलोड कर दी है. एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे. यानी जिनकी परीक्षा 24 जुलाई को है, उन्हें 20 या 21 जुलाई तक एडमिट कार्ड मिल जाएगा. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड जमा कर लिए जाएंगे, इसलिए सभी अभ्यर्थियों को एक अतिरिक्त कॉपी साथ रखने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें: Du Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, टूटा 2023 का रिकॉर्ड

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments