स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लियम डॉसन ने 2017 में इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट खेला था।
इंग्लैंड ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 रिलीज कर दी है। टीम में एक ही बदलाव हुआ। इंजर्ड स्पिनर शोएब बशीर की जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर लियम डॉसन को मौका मिला। बाकी 10 प्लेयर्स वही हैं, जो लॉर्ड्स टेस्ट में खेले थे।
5 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। टीम ने पहला और तीसरा टेस्ट जीता था। भारत ने बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट जीता। चौथा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज को 2-2 से बराबर कर सकती है। पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के द ओवल स्टेडियम में होगा। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाएगा।
8 साल बाद टेस्ट खेलेंगे डॉसन लियम डॉसन 8 साल बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे। इससे पहले 2017 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नॉटिंघम में आखिरी टेस्ट खेला था। उन्होंने 2016 में चेन्नई के मैदान पर भारत के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था।

लियम डॉसन अब तक 3 ही टेस्ट खेल सके हैं। इनमें उनके नाम 7 विकेट हैं।
बशीर बॉलिंग के दौरान इंजर्ड हो गए थे डॉसन प्लेइंग-11 में ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की जगह लेंगे। जो लॉर्ड्स टेस्ट में बॉलिंग के दौरान पहली पारी में इंजर्ड हो गए थे। वे रवींद्र जडेजा को बॉलिंग कर रहे थे, जडेजा ने सामने की ओर शॉट खेला। बशीर ने गेंद रोकने की कोशिश की, लेकिन अपना बायां हाथ इंजर्ड कर बैठे। वे फिर पारी में दोबारा बॉलिंग नहीं कर सके।
बशीर दूसरी पारी में बॉलिंग करने उतरे। उन्होंने ही मोहम्मद सिराज के रूप में भारत का 10वां विकेट लेकर इंग्लैंड को 22 रन के अंतर से करीबी जीत दिलाई थी। मुकाबले के बाद मेडिकल टीम ने उन्हें सीरीज से बाहर होने की सलाह दी। जिसके बाद डॉसन को स्क्वॉड में जगह मिली।

शोएब बशीर ने बाएं हाथ पर पट्टी बांधकर तीसरे टेस्ट में बॉलिंग की थी।
डॉसन के नाम 371 फर्स्ट क्लास विकेट लियम डॉसन के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 371 विकेट हैं। 2021 के बाद से वे 12 बार पारी में 5-विकेट ले चुके हैं। जिनमें 3 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। उन्होंने करियर में 15 बार पारी में 5-विकेट लिए हैं। वे पिछले 5 साल में 9 शतक भी लगा चुके हैं। इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 2024 में डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला था।
3 साल बाद टी-20 टीम में भी जगह बनाई 35 साल के डॉसन ने पिछले महीने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 खेला था। यह उनका पिछले 3 साल में पहला ही टी-20 इंटरनेशनल था। जिसमें उन्होंने महज 20 रन देकर 4 विकेट झटक लिए थे।
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स।
————————————————-
क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
ओल्डट्रैफर्ड में फारुख इंजीनियर और क्लाइव लॉयड के नाम स्टैंड होंगे

भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर और वेस्टइंडीज के दिग्गज कप्तान क्लाइव लॉयड के नाम पर अब इंग्लैंड के ऐतिहासिक ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में स्टैंड होंगे। यह सम्मान उन्हें उनकी पूर्व काउंटी टीम लंकाशायर द्वारा दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर