Wednesday, November 19, 2025
HomeखेलSouth Africa A beat India A by 73 runs | साउथ अफ्रीका-A...

South Africa A beat India A by 73 runs | साउथ अफ्रीका-A ने भारत-A को 73 रन से हराया: प्रिटोरियस-मूनसामी ने 241 रन की पार्टनरशिप की; सीरीज 2-1 से भारत ने जीती


राजकोट6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
लुआन ड्रे प्रीटोरियस और रिवाल्डो मूनसामी ने पहले विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी की। - Dainik Bhaskar

लुआन ड्रे प्रीटोरियस और रिवाल्डो मूनसामी ने पहले विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी की।

साउथ अफ्रीका-A ने राजकोट में खेले गए आखिरी वनडे में भारत-A को 73 रन से हरा दिया। 3 मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली। राजकोट के मैदान में बुधवार को भारत के कप्तान तिलक वर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी।

साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 325 रन बना दिए। टीम से दोनों ओपनर्स ने लुआन ड्रे प्रीटोरियस और रिवाल्डो मूनसामी ने पहले विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी की। दोनों ने शतक भी लगाए।

326 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.1 ओवर में 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम से ईशान किशन और आयुष बडोनी ने फिफ्टी लगाई। साउथ अफ्रीका से 22 साल के स्पिनर नकबायोम्जी पीटर ने 4 विकेट लिए।

भारतीय टीम का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करते साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स।

भारतीय टीम का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करते साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स।

लुआन-रिवाल्डो ने 37.1 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला भारत-A के कप्तान तिलक वर्मा के लिए उलटा पड़ गया। प्रिटोरियस ने 98 गेंदों में 123 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे। मूनसामी ने 107 रन बनाए। उन्होंने पारी में 13 चौके और 2 सिक्स लगाए। 37.1 ओवर तक यह जोड़ी क्रीज पर डटी रही।

हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा 38वें ओवर में दोनों बैटर्स को पवेलियन भेज दिया। हर्षित राणा 2 विकेट लेकर भारत के लिए सबसे किफायती गेंदबाज रहे। अंत में डिलानो पोटगीटर ने 15 गेंद में 30 रन बनाकर टीम को 325 तक पहुंचा दिया। खलील अहमद ने दो विकेट तो लिए लेकिन 82 रन लुटाए।

प्रिटोरियस ने 123 रन की पारी में 6 सिक्स लगाए।

प्रिटोरियस ने 123 रन की पारी में 6 सिक्स लगाए।

ईशान-आयुष की फिफ्टी लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत-A ने तेज शुरुआत की और चार ओवर में 31 रन बना लिए। लेकिन अभिषेक शर्मा 11 रन पर आउट हो गए। इसके बाद पिछले दो मैच में 50+ स्कोर बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा भी जल्दी पवेलियन लौट गए। 82 पर चौथा विकेट गिरते ही टीम मुश्किल में आ गई।

यहां ईशान किशन और आयुष बडोनी ने 88 रन की साझेदारी कर उम्मीद जगाई। किशन ने 67 बॉल पर 53 रन बनाए। उन्होंने पारी में 3 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। आयुष बडोनी 66 बॉल पर 66 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 8 चौके लगाए। इन दोनों के आउट होने के बाद भारत-A के बाकी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके। 201 के स्कोर पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए।

नकबायोम्जी पीटर ने 4 विकेट लेकर भारत की वापसी रोक दी। अंत में मानव सुथार और प्रसिद्ध कृष्णा ने 23-23 रन बनाए, लेकिन टीम लक्ष्य से दूर रह गई।

ईशान किशन ने 53 रन की पारी खेली।

ईशान किशन ने 53 रन की पारी खेली।

———————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… कप्तान गिल भारतीय टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे:BCCI ने कहा- खेलने पर फैसला बाद में लेंगे, निगरानी कर रहे

भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर BCCI ने मेडिकल अपडेट दिया है। बुधवार को भारतीय बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया- ‘गिल तेजी से रिकवर कर रहे हैं। वे 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे। मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रखेगी। उनके दूसरा टेस्ट में खेलने को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा।’ पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments