Thursday, November 20, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीSony का भारत में ब्लैक फ्राइडे सेल का ऐलान, भर-भरकर मिलने वाली...

Sony का भारत में ब्लैक फ्राइडे सेल का ऐलान, भर-भरकर मिलने वाली है छूट


Sony Black Friday Sale- India TV Hindi
Image Source : PLAYSTATION/X
ब्लैक फ्राइडे सेल

Sony Black Friday Sale: सोनी ने भारत के लिए अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल की पुष्टि कर दी है जिसमें PS5 कंसोल, एक्सेसरीज और पॉपुलर PlayStation गेम्स की एक विशाल सीरीज पर भारी छूट मिल रही है। यह सेल 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स पर चलेगी। इसमें कीमतों में  60 प्रतिशत तक की कटौती की पेशकश की जा रही है यानी आपको अपने फेवरेट गैजेट पर 60 फीसदी तक की छूट मिल सकती है। ब्लैक फ्राइडे सेल में PS5 कंसोल के फिजिकल और डिजिटल एडिशन पर 5000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

PS5 के फिजिकल और डिजिटल दोनों वर्जन पर हैं छूट

ये डिस्काउंट PS5 के फिजिकल एडिशन के स्लिम वर्जन (CFI-2008A01X) पर और PS5 के डिजिटल एडिशन (CFI-2008B01X) पर मिलने वाली है। कंसोल की बात करें तो जिसकी कीमत 54,990 रुपये है वो आपको सीधा 5000 रुपये की छूट के साथ 49,990 रुपये पर मिलेगा और जिसकी कीमत 49,990 रुपये है, वो 44,990 रुपये पर मिलेगा।

डुअलसेंस कंट्रोलर्स पर भी शानदार छूट

कंसोल के ही और डिस्काउंट को देखें तो डुअलसेंस कंट्रोलर्स पर आपको 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ डुअससेंस एज कंट्रोलर पर 3000 रुपये तक का प्राइस कट देखने को मिल रहा है। PS VR2 की कीमत 44,999 रुपये है और ये आपको 10,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये में मिल सकता है। इसके अलावा प्लेस्टेशन पोर्टल रिमोट प्लेयर आपको 2000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 16,990 रुपये में मिलेगा।

कहां-कहां मिलने वाला है डिस्काउंट

ब्लैक फ्राइडे सेल भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स पर समान तरह से लागू रहेगी। इसमें अमेजन, फ्लिपकार्ट, ब्लिंकिट, जेप्टो, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स, सोनी सेंटर और अन्य ऑथराइज्ड प्लेस्टेशन रिटेलर्स शामिल हैं। ये सेल इस शुक्रवार यानी 21 नवंबर को लाइव होगी और 4 दिसंबर गुरुवार तक चलेगी।

एक्सेसरीज पर छूट देखें

  • प्लेस्टेशन पोर्टल — सेल कीमत: 16,990 (2,000 रुपये की छूट)
  • प्लेस्टेशन VR2 — सेल कीमत: 34,999 (10,000 रुपये की छूट)
  • पल्स एलीट वायरलेस हेडसेट — सेल कीमत: 7,990 (5,000 रुपये की छूट)
  • पल्स एक्सप्लोर वायरलेस ईयरबड्स — सेल कीमत: 9,990 (9,000 रुपये की छूट)
  • डुअलसेंस कंट्रोलर (सफ़ेद/काला/लाल/आइस ब्लू/ग्रे कैमो) — 4,390 (2,000 रुपये की छूट)
  • डुअलसेंस कंट्रोलर (मेट ब्लू/लाल, सीएचआरएम टील/इंडिगो) — 4,849 (2,000 रुपये की छूट)
  • डुअलसेंस एज वायरलेस कंट्रोलर — 15,990 (3,000 रुपये की छूट)
  • PS5 एक्सेस कंट्रोलर —  5,700 (2,000 रुपये की छूट)

यह भी पढ़ें

कम कीमत का चाहते हैं फोन तो 10,000 रुपये में अच्छे स्मार्टफोन के ये हैं ऑप्शंस, डालें नजर





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments