Thursday, January 29, 2026
HomeखेलSmriti Mandhana; RCB Vs UPW WPL 2026 Score Update

Smriti Mandhana; RCB Vs UPW WPL 2026 Score Update


स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का 18वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

RCB को पिछले दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है, हालांकि टीम ने इससे पहले अपने शुरुआती पांचों मैच जीते थे। फिलहाल RCB पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है और आज यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत के साथ सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है।

वहीं, यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पांचवें स्थान पर है। टीम को बड़ा झटका तब लगा है, जब उसकी टॉप स्कोरर फीबी लिचफील्ड टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

RCB एक जीत से आगे दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी। पिछले मैच में RCB ने UPW को 9 विकेट से हराया था। RCB और यूपी वॉरियर्स के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 4 मैचों में RCB ने जीत दर्ज की है, जबकि यूपी वॉरियर्स ने 3 मुकाबलों में बाजी मारी है।

फीबी लिचफील्ड लीग से बाहर यूपी वॉरियर्स ने WPL के बाकी बचे मुकाबलों के लिए चोटिल फीबी लिचफील्ड की जगह इंग्लैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज एमी जोन्स को टीम में शामिल किया है। लिचफील्ड इस सीजन में 6 मैचों में 243 रन बनाकर टीम की टॉप स्कोरर रही हैं।

लिचफील्ड के बाहर होने के बाद मेग लैनिंग बल्लेबाजी में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 6 मुकाबलों में 207 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन ने 6 मैचों में 6 विकेट लेकर टीम की अगुवाई की है।

मंधाना टीम की टॉप स्कोरर WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। उन्होंने 7 मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 96 रन का रहा है। मंधाना टीम की टॉप स्कोरर हैं। वहीं, गेंदबाजी में लॉरेन बेल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं।

मौसम साफ रहेगा 29 जनवरी को वडोदरा (कोटांबी स्टेडियम) में मौसम साफ और धूप रहेगी। इस दिन तापमान अधिकतम 28 डिग्री सेल्शियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्शियस रहेगा। रात को तापमान थोड़ा कम रहेगा और हल्की ठंड महसूस हो सकती है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI UPW: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, एमी जोन्स, हरलीन देओल, क्लॉय ट्रायन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।

RCB: स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, नदीन डी क्लर्क, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नायक, लिंसी स्मिथ, श्रेयांका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और लॉरेन बेल।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments