Wednesday, December 31, 2025
HomeखेलSirsa’s Kanishk Chauhan Selected for U-19 Asia Cup in Dubai | Haryana...

Sirsa’s Kanishk Chauhan Selected for U-19 Asia Cup in Dubai | Haryana News | सिरसा के कनिष्क चौहान दुबई में खेलेंगे एशिया कप: ऑलराउंडर खिलाड़ी इंग्लैंड-आस्ट्रेलिया में खेल चुके, पाकिस्तान की टीम से होगा मैच – Sirsa News


सिरसा में क्रिकेट खिलाड़ी कनिष्क जानकारी देते हुए।

दुबई में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप में चयन के बाद सिरसा के कनिष्क चौहान अब मैच खेलने दुबई जाएंगे। एशिया कप खेलने वाले कनिष्ट सिरसा ही नहीं हरियाणा से भी इकलौते खिलाड़ी है। एशिया कप में पाकिस्तान टीम के साथ भी मैच होना है। कनिष्क ऑलराउंडर हैं,

.

जिला सिरसा क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ. वेद बेनिवाल ने मीडिया से बातचीत में इस बारे में जानकारी दी। उनके साथ कनिष्क चौहान भी मौजूद रहे। कनिष्क ने शाह सतनाम जी स्टेडियम में खेल की पूरी तैयारियां की। इससे पहले कनिष्क भारतीय टीम में इंग्लैंड व आस्ट्रेलिया में खेल चुका है। सिरसा की क्रिकेट एसोसिएशन से पूरा सहयोग मिला।

खिलाड़ी कनिष्क चौहान बताया कि सबसे पहले इंग्लैंड टूर हुआ था, उसी बेस पर आस्ट्रेलिया में खेल हुए। चैलेंज ट्रॉफी और अफगानिस्तान के साथ खेल हुए। उसी में परफॉर्मेंस के आधार पर ही एशिया कप में नाम आया है। स्टेडियम में क्रिकेट की सुविधाएं अच्छी थी तो वो देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया। यहां से स्टेट व नेशनल स्तर पर खेलने के लिए जाने को हर सुविधाएं मिली। परफॉर्मेंस पर ही चयन हुआ।

कनिष्क मूलरूप से झज्जर के रहने वाले

कोच जसकरण सिंह ने बताया कि खिलाड़ी कनिष्क मूलरूप से झज्जर के रहने वाले हैं। लंबे समय से सिरसा में रहते हैं। उनके पिता प्रदीप कुमार खेतीबाड़ी करते हैं और माता गृहिणी है। कनिष्क अपने परिवार का इकलौता बेटा है। वह 2014 में सिरसा में आए थे, इसके बाद परिवार भी यहां शिफ्ट हो गया। अब चयन के बाद परिवार वापस झज्जर चला गया और कनिष्क सिरसा कॉलेज के हॉस्टल में रहते हैं।

क्रिकेट खिलाड़ी कनिष्क चौहान, साथ में कोच जसकरण सिंह।

क्रिकेट खिलाड़ी कनिष्क चौहान, साथ में कोच जसकरण सिंह।

स्टेडियम में मिले थे डेरा प्रमुख, सिखाएं गुर

खिलाड़ी कनिष्क ने बताया कि आस्ट्रेलिया जाने से पहले मुझे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह स्टेडियम में मिले थे और उन्होंने बॉलिंग के बारे में टिप्स देते हुए काफी हेल्प की। उन्होंने बताया कि, 12 दिसंबर से एशिया कप शुरू होगा। अभी शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन 14 दिसंबर को पाकिस्तान के साथ मैच है। उन्होंने कहा कि उनका एशिया कप जीतने का लक्ष्य है।

रोजाना दो से तीन घंटे करते हैं प्रेक्टिस

कनिष्क चौहान शाह सतनाम बॉयज कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र है। अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन के बाद इंग्लैंड में देश का प्रतिनिधित्व किया था। कनिष्क ने इंग्लैंड में भारत की अंडर-19 क्रिकेट में 5 एक दिवसीय मैचों में 8 विकेट चटकाते हुए 114 रन बनाए थे। श्रेष्ठ प्रदर्शन पर कनिष्क को सीरीज में बेस्ट ऑल राउंडर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। 2015 में पहली बार शाह सतनाम क्रिकेट अकादमी में खेलना शुरू किया था। रोजाना दो से तीन घंटे फिटनेस एवं प्रेक्टिस की तैयारी करते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments