38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिफ्ट ने फाइनल में 459.2 का स्कोर कर राइफल 3 पोजीशन में गोल्ड मेडल जीता।
ओलिंपियन सिफ्ट कौर समरा ने कजाकिस्तान के शिमकेंट में आयोजित 16वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में मंगलवार (26 अगस्त 2025) को महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3P) में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी पहली एशियाई खिताब हासिल किया।
इसके अलावा टीम इवेंट में भी भारत को गोल्ड मिला। वहीं, भारत के जूनियर खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता के नौवें दिन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीते, जिनमें चार टीम गोल्ड शामिल हैं।
सिफ्ट कौर ने 459.2 स्कोर किया सिफ्ट ने अपने अनुभव और स्टैंडिंग पोजीशन में शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में 459.2 का स्कोर बनाया और चीन की युवा खिलाड़ी यांग युजी को 0.4 अंक से पछाड़ दिया। सिफ्ट पहले नीइंग (घुटने टेककर) पोजीशन में सातवें स्थान पर थीं, लेकिन बाद में उन्होंने शानदार वापसी की।
सिफ्ट ने प्रोन (लेटकर) पोजीशन के अंत में चौथा स्थान हासिल किया और फिर स्टैंडिंग पोजीशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे शॉट में 10.7 और पांचवें शॉट में 10.8 स्कोर के साथ बढ़त बना ली। 37वें शॉट में यांग ने 10.9 स्कोर के साथ सिफ्ट को एक शॉट के लिए पीछे छोड़ा, लेकिन सिफ्ट ने आखिरी शॉट में 10.0 स्कोर के साथ गोल्ड पक्का किया। स्टैंडिंग पोजीशन में सिफ्ट ने 15 में से 11 शॉट्स में 10 से ज्यादा का स्कोर बनाया, जबकि यांग ने आठ बार ऐसा किया।

सिफ्ट कौर समरा ने राइफल 3 पोजीशन में इंडिविजुअल और टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।
महिला 3P में इवेंट में भी भारत को गोल्ड सिफ्ट ने न केवल इंडिविजुअल गोल्ड जीता, बल्कि आशी चौकसे (586) और अंजुम मौदगिल (578) के साथ मिलकर महिला 3P टीम इवेंट में भी गोल्ड मेडल जीता। भारतीय टीम ने कुल 1753 का स्कोर बनाया, जो चीन की टीम से तीन अंक ज्यादा था। सिफ्ट ने क्वालिफिकेशन में 589 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि आशी चौकसे चौथे स्थान पर रहीं और फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं।
जूनियर महिला 3P में अनुष्का का गोल्ड जूनियर महिला 3P में अनुष्का ठोकुर ने 460.7 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता, जो कोरिया की सेही ओह से पांच अंक ज्यादा था। भारत की महित संधु और प्राची गायकवाड़ फाइनल में क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर रहीं। क्वालिफिकेशन में प्राची ने 588 स्कोर के साथ पहला, महित ने 587 के साथ दूसरा और अनुष्का ने 583 के साथ चौथा स्थान हासिल किया। इन तीनों ने मिलकर 1758 के स्कोर के साथ टीम गोल्ड भी जीता।
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल जूनियर में टीम गोल्ड और समीर ने ब्रॉन्ज जीता जूनियर पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में समीर गुलिया ने फाइनल में 21 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। क्वालिफिकेशन में उनका स्कोर 576 था। कोरिया के जियोंवू सन ने गोल्ड और कजाकिस्तान के किरिल सुकानोव ने सिल्वर जीता। भारत के सूरज शर्मा और अभिनव चौधरी क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर रहे। इन तीनों ने 1724 के स्कोर के साथ टीम गोल्ड जीता।
ट्रैप महिला जूनियर में पहले-दूसरे स्थान पर भारतीय शूटर जूनियर ट्रैप महिला वर्ग में सबीरा हारिस ने 39 स्कोर के साथ गोल्ड और अद्या कात्याल ने 38 स्कोर के साथ सिल्वर जीता। भव्या त्रिपाठी छठे स्थान पर रहीं। इन तीनों ने 324 के स्कोर के साथ टीम गोल्ड भी हासिल किया।
पुरुष ट्रैप जूनियर में आर्यवंश का सिल्वर जूनियर पुरुष ट्रैप में आर्यवंश त्यागी ने फाइनल में 40 स्कोर बनाया, लेकिन शूट-ऑफ में कजाकिस्तान के निकिता मोइसेयेव से हारकर सिल्वर मेडल जीता। लेबनान के घस्सान बाकलिनी ने ब्रॉन्ज जीता। आर्यवंश ने अर्जुन और उद्धव सिंह राठौर के साथ मिलकर 106 के स्कोर के साथ टीम गोल्ड भी जीता।
__________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप:भारत को सीनियर में मिले तीन सिल्वर, कोयल बार ने यूथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड

भारत की वेटलिफ्टर बिंदिया रानी देवी, मुथुपांडी राजा और स्नेहा सोरेन ने मंगलवार को अहमदाबाद में चल रही कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। वहीं, 17 साल की कोयल बार ने यूथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ 53 किलो वेट में गोल्ड मेडल जीता। पूरी खबर