स्पोर्ट्स डेस्क6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

वर्ल्ड नंबर-1 प्लेयर के खिलाफ लक्ष्य सेन लगातार 2 गेम हारकर बाहर हो गए।
BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन को हारकर बाहर होना पड़ा है। सोमवार को मेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 64 मैच में उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 चीन के शी यू की ने सीधे गेम में हरा दिया। पेरिस के अडीडास एरिना में चीनी प्लेयर ने 21-17, 21-19 से बाजी मारी और अगले राउंड में एंट्री की।
चीनी प्लेयर ने चौथी बार हराया शी यू की और लक्ष्य के बीच बैडमिंटन में पांचवां ही मैच खेला गया। शी ने इनमें चौथी बार बाजी मारी, लक्ष्य 1 बार ही चीनी प्लेयर को हरा सके। 54 मिनट तक चले मैच में शी हावी ही दिखे। उन्होंने 21-17 से पहला गेम जीतने के बाद 21-19 से दूसरा गेम भी जीत लिया।
दोनों प्लेयर्स इसी साल जून में आखिरी बार इंडोनेशिया ओपन के दौरान भी भिड़े थे। तब भी शी ने बाजी मारी थी। हालांकि, तब मुकाबला 3 गेम तक चला था। शी के खिलाफ लक्ष्य की इकलौती जीत 2022 के एशियन गेम्स में आई थी। तब लक्ष्य ने 22-20, 14-21, 21-18 से मैच जीता था।

चीन के शी यू की के खिलाफ लक्ष्य सेन ने चौथा बैडमिंटन मैच गंवाया।
सिंगल्स में प्रणौय और सिंधु बाकी वर्ल्ड चैंपियनशिप में 24 साल के लक्ष्य सेन की हार के साथ मेंस सिंगल्स में भारत की चुनौती कम हो गई। अब सिंगल्स में एचएस प्रणौय ही बचे हैं, उनका राउड ऑफ 64 मैच मंगलवार को होगा। विमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु का राउंड ऑफ 64 मैच भी मंगलवार को ही होना है।
प्रणौय फिनलैंड के जोकिम ओल्डोर्फ से भिड़ेंगे। वहीं सिंधु बुल्गारिया की काल्योना नाल्बांतोवा का सामना करेंगी। मेंस और मिक्स्ड डबल्स में भारत की एक-एक जोड़ी टूर्नामेंट खेल रही हैं। दोनों के मैच मंगलवार को होंगे। विमेंस डबल्स में 2 भारतीय जोड़ियां हिस्सा ले रही हैं। इनके मुकाबले भी मंगलवार को ही होंगे। —————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू की गोल्डन वापसी

मीराबाई चानू ने 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।
भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने अहमदाबाद में चल रही कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है। 48KG वेट कैटेगरी में शिरकत करते हुए चानू ने कुल 193 KG वेट उठाया। स्नैच में उनकी बेस्ट लिफ्ट 84 KG की रही, वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 109 KG वजन उठाया। पढ़ें पूरी खबर…