Monday, January 19, 2026
HomeखेलShubman Gill to Play Ranji Trophy; Saurashtra Clash January 22

Shubman Gill to Play Ranji Trophy; Saurashtra Clash January 22


स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा 22 जनवरी को रणजी मुकाबले में आमने-सामने खेल सकते हैं। - Dainik Bhaskar

शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा 22 जनवरी को रणजी मुकाबले में आमने-सामने खेल सकते हैं।

टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल रणजी ट्रॉफी का दूसरा राउंड खेलते नजर आएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक गिल इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे खेलने के बाद राजकोट जाने वाले हैं। जहां उनकी होम टीम पंजाब को सौराष्ट्र के खिलाफ लीग स्टेज में अपना छठा मैच खेलना है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी इस मुकाबले में सौराष्ट्र से खेल सकते हैं।

22 जनवरी को शुरू होगा मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर वनडे के बाद शुभमन सोमवार सुबह टीम के कुछ प्लेयर्स के साथ दिल्ली पहुंचे। यहां से वे राजकोट के लिए फ्लाइट में बैठे। पंजाब को ग्रुप-बी में 22 जनवरी को होम टीम सौराष्ट्र से भिड़ना है। टीम की कप्तानी नमन धीर करेंगे।

ग्रुप-बी में पंजाब के 2 ही मैच बचे हैं, टीम को सौराष्ट्र के बाद 29 जनवरी से कर्नाटक के खिलाफ भिड़ना है। टीम को नॉकआउट राउंड में जगह बनाने के लिए आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे। गिल ने आखिरी रणजी मुकाबला पिछले सीजन कर्नाटक के खिलाफ खेला था।

शुभमन गिल ने पिछले सीजन आखिरी रणजी मुकाबला खेला था।

शुभमन गिल ने पिछले सीजन आखिरी रणजी मुकाबला खेला था।

पंजाब क्रिकेट ने कन्फर्म किया पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के सूत्र ने क्रिकबज को बताया, ‘गिल रणजी ट्रॉफी खेलने वाले हैं, वे सौराष्ट्र के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। भारतीय कप्तान टूर्नामेंट के लिए कमिटमेंट दे चुके हैं, वे घरेलू मैच के लिए 8 घंटे की हवाई यात्रा करेंगे।’

जडेजा भी रणजी मैच खेलेंगे गिल के साथ वनडे टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी रणजी ट्रॉफी का दूसरा राउंड खेलते नजर आएंगे। वे सौराष्ट्र की ओर से पंजाब का सामना ही करेंगे। दूसरी ओर भारत की टी-20 टीम के खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच के लिए नागपुर पहुंच चुके हैं। मुकाबला 21 जनवरी को शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र से इसी सीजन रणजी मैच खेल चुके हैं।

रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र से इसी सीजन रणजी मैच खेल चुके हैं।

ग्रुप-बी में कर्नाटक टॉप पर ग्रुप-बी में 8 टीमें हैं। कर्नाटक और महाराष्ट्र 5 मैच से 2 जीत और 3 ड्रॉ के साथ टॉप-2 पोजिशन पर हैं। मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, गोवा और पंजाब ने 1-1 मैच जीता है। ज्यादा पॉइंट्स और बेहतर रन रेट के कारण एमपी तीसरे और सौराष्ट्र चौथे नंबर पर हैं। जबकि पंजाब छठे नंबर पर है। सौराष्ट्र और पंजाब को नॉकआउट राउंड में एंट्री के लिए आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments