स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्रेयस अय्यर भारत के लिए 73 वनडे में 2917 रन बना चुके हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर कप्तानी करते दिखेंगे। उन्हें मुंबई के शार्दूल ठाकुर की जगह टीम की कप्तानी सौपीं गई हैं। नियमित कप्तान शार्दूल चोट के कारण घरेलू 50 ओवर के इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मुंबई कल हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलेगी।
मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी के बचे हुए लीग मुकाबलों के लिए श्रेयस अय्यर को मुंबई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। MCA ने उम्मीद जताई है कि अय्यर के नेतृत्व में टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।
3 महीने बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे। फील्डिंग करते समय उन्हें पसली में चोट लगी। जिसके बाद उनका करीब किलो वजन घट गया था। अय्यर ने बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में ट्रेनिंग करते हुए वापसी की। वे करीब 3 महीने बाद एक फिर से फील्ड में उतरेंगे।

श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में चोट लगी थी।
सूर्या-शिवम भी खेलेंगे सोमवार को जयपुर में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के टीम से जुड़ने से मुंबई को मजबूती मिली। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच अय्यर के लिए अहम होगा। उनके परफॉर्मेंस लेवल पर ही उन्हें BCCI की मेडिकल टीम से अंतिम मंजूरी मिलेगी।
वनडे सीरीज में चुने गए श्रेयस 2 जनवरी को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मैच सिमुलेशन पूरा कर चुके हैं और फिटनेस के आधार पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने गए हैं। उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया है। हालांकि अय्यर को फिटनेस क्लीयरेंस के बाद ही मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा।
मुंबई अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर एलीट ग्रुप-सी में मुंबई पांच मैचों में 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। नॉकआउट में पहुंचने के लिए टीम को बचे दो मैचों में कम से कम एक जीत चाहिए। महाराष्ट्र से 128 रन की हार के बाद टीम का नेट रन रेट 1.293 पर आ गया है।
सरफराज खान की वापसी तय मुंबई के टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर सरफराज खान की वापसी तय हैं। वे पिछले 2 मैच मांसपेशियों में दर्द के कारण नहीं खेल पाए थे। सरफराज टूर्नामेंट में 220 रन बना चुके हैं। टीम में ऑफ स्पिनर शशांक अत्तारदे को शामिल किया गया है। उन्होंने दो लिस्ट-ए मैचों में एक विकेट लिया है। मुंबई मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और गुरुवार को पंजाब से मुकाबला खेलेगी।

सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 220 रन बना चुके हैं।


