Saturday, November 1, 2025
HomeखेलShreyas Iyer Injury Update; IND Vs AUS | Sydney Hospital | श्रेयस...

Shreyas Iyer Injury Update; IND Vs AUS | Sydney Hospital | श्रेयस अय्यर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, रिकवरी तक सिडनी में रहेंगे: फिट होने पर भारत लौटेंगे; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोटिल हुए थे


स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीसरे वनडे में चोट लगी थी। - Dainik Bhaskar

श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीसरे वनडे में चोट लगी थी।

भारतीय उप कप्तान श्रेयस अय्यर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। BCCI ने शनिवार को यह जानकारी दी। वे पिछले एक सप्ताह से सिडनी के एक हॉस्पिटल में एडमिट थे। अय्यर 25 अक्टूबर को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में चोटिल हो गए थे।

BCCI ने ट्वीट किया, वे अब स्टेबल हैं और अच्छे से रिकवर कर रहे हैं। BCCI मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के स्पेशलिस्ट के साथ उनकी रिकवरी से खुश है, और उन्हें आज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

BCCI सिडनी में डॉ. कुरुश हघीघी और उनकी टीम के साथ-साथ भारत में डॉ. दिनशॉ परदीवाला का दिल से शुक्रिया अदा करता है कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि श्रेयस को उनकी चोट के लिए सबसे अच्छा इलाज मिले। श्रेयस अपने फॉलो-अप कंसल्टेशन के लिए सिडनी में ही रहेंगे और जब उन्हें पूरी तरह फिट माना जाएगा, तब वह भारत लौटेंगे।

श्रेयस तीसरे वनडे में चोटिल हुए थे श्रेयस को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे (25 अक्टूबर) के दौरान चोट लगी थी। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 34वें ओवर में हर्षित राणा की एक गेंद पर एलेक्स कैरी ने हवाई शॉट खेला। श्रेयस ने पॉइंट से थर्डमैन एरिया की ओर दौड़ लगाकर डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा। इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और उनकी बाईं पसली में चोट लग गई।

श्रेयस अय्यर ने पीछे भागते हुए एलेक्स कैरी का कैच पकड़ा। इसी में वे घायल हो गए।

श्रेयस अय्यर ने पीछे भागते हुए एलेक्स कैरी का कैच पकड़ा। इसी में वे घायल हो गए।

उन्हें स्प्लीन में चोट लगी थी BCCI ने सोमवार (27 अक्टूबर) को बताया था कि स्कैन में पता चला कि उनके स्प्लीन (तिल्ली या प्लीहा) में चोट लगी है। इसी वजह से उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हो रही थी।

कुछ समय के लिए ICU में थे श्रेयस इससे पहले, 28 अक्टूबर को खबर आई थी कि सर्जरी के बाद श्रेयस की हालत में सुधार हो रहा। BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने दैनिक भास्कर को बताया था कि श्रेयस को ICU से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

——————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

3 साल में पांचवां ICC फाइनल खेलेगा साउथ अफ्रीका:मेंस टीम इसी साल WTC चैंपियन बनी

क्रिकेट की दुनिया में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद पिछले 3 साल में किसी टीम ने दबदबा दिखाया है तो वह साउथ अफ्रीका है। इंटरनेशनल लेवल पर देश की मेंस और विमेंस टीमें 7 में से 5 ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। इतना ही नहीं, मेंस टीम ने तो इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतकर सालों पुराना चोकर्स का दाग भी धो लिया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments