Wednesday, July 16, 2025
HomeखेलSchedule of warm-up matches of Women's ODI World Cup released | विमेंस...

Schedule of warm-up matches of Women’s ODI World Cup released | विमेंस वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल रिलीज: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से बेंगलुरु में खेलेगी इंडिया; पाकिस्तान के दोनों मुकाबले कोलंबो में


स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भारत और इंग्लैंड के बीच 25 सितंबर को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का पहला वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा। - Dainik Bhaskar

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 सितंबर को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का पहला वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा।

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल रिलीज हो गया है। भारत की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट का पहला अभ्यास मैच 25 सितंबर को इंडिया और इंग्लैंड विमेंस के बीच बेंगलुरु में होगा। पाकिस्तान के दोनों वॉर्म-अप मैच कोलंबो में खेले जाएंगे।

भारत के दोनों मैच बेंगलुरु में 30 सितंबर से शुरू होने वाले विमेंस वर्ल्ड कप से पहले 8 टीमें 9 वॉर्म-अप मैच खेलेंगी। इंडिया विमेंस अपने दोनों अभ्यास मैच बेंगलुरु में खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं 27 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। दोनों मुकाबले दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।

25, 27 और 28 सितंबर को सभी मुकाबले 25 सितंबर को भारत के मैच के साथ श्रीलंका-पाकिस्तान, बांग्लादेश-श्रीलंका-ए, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के वॉर्म-अप मैच भी होंगे। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 2 अभ्यास मैच खेलने से मना कर दिया, टीम 27 सितंबर को इंग्लैंड से ही इकलौता वॉर्म-अप मैच खेलेगी। इस दिन श्रीलंका-बांग्लादेश का मैच भी होगा।

28 सितंबर को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका-ए से पाकिस्तान भिड़ेगी। 1 बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी वेस्टइंडीज इस बार वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के दोनों वॉर्म-अप मैच कोलंबो में होंगे।

2 नवंबर को बेंगलुरु में ही फाइनल भारत की मेजबानी में होने वाला विमेंस वर्ल्ड कप 30 सितंबर से 2 नवंबर तक चलेगा। फाइनल बेंगलुरु में होगा। अगर पाकिस्तान ने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई तो मैच श्रीलंका के कोलंबो शहर में खेला जाएगा। 29 और 30 अक्टूबर को 2 सेमीफाइनल होंगे। गुवाहाटी और बेंगलुरु में दोनों मैच होने हैं। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंची तो गुवाहाटी वाला सेमीफाइनल कोलंबो में होगा, जहां पाकिस्तान खेलेगी।

पाकिस्तान के सभी मैच कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बीच खराब राजनीतिक रिश्तों के कारण पाकिस्तान टीम भारत में मैच नहीं खेलेगी। इसलिए उनके सभी राउंड रॉबिन मैच भी श्रीलंका के कोलंबो शहर में ही खेले जाएंगे। भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी 5 अक्टूबर को कोलंबो में ही होगा। राउंड रॉबिन स्टेज में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 7 मैच खेलेंगी।

पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 पोजिशन पर रहने वाली टीमें नॉकआउट स्टेज में एंट्री करेगी। भारत ने अब तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता। 7 वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है। उनके अलावा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ही ऐसी 2 टीमें हैं, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इंग्लैंड ने 4 और न्यूजीलैंड ने 1 टाइटल जीता है। भारत 2005 और 2017 में फाइनल गंवा चुका है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments