सीनियर IPS एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का एडिशनल चार्ज दिया गया है. दिल्ली-यूटी काडर के एसबीके सिंह 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अभी वे होमगार्ड के डीजी हैं. उनके रिटायरमेंट में सिर्फ छह महीने बचे हैं.
सिंह IPS संजय अरोड़ा की जगह ले रहे हैं. अरोड़ा का आज (31 जुलाई, गुरुवार) कार्यकाल खत्म हो रहा है.
एसबीके सिंह मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस में कई बड़े पदों पर रहे. वो स्पेशल सीपी टेक और पीआई स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर, स्पेशल सीपी इंटेलीजेंस, ज्वाइंट सीपी क्राइम, एडिशनल सीपी ईओडब्ल्यू रह चुके हैं.
गृह मंत्रालय ने क्या कहा?
गृह मंत्रालय ने आदेश में कहा कि सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से आईपीएस (एजीएमयूटी 1988) एसबीके सिंह को 01.08.2025 से अगले आदेश तक दिल्ली के पुलिस आयुक्त के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है. वो वर्तमान में महानिदेशक, होमगार्ड्स, दिल्ली के पद पर तैनात हैं.