Tuesday, July 15, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाSBI, HDFC समेत 6 म्यूचुअल फंड्स ने इन 13 स्मॉल कैप स्टॉक्स...

SBI, HDFC समेत 6 म्यूचुअल फंड्स ने इन 13 स्मॉल कैप स्टॉक्स से निकाला सारा पैसा, देखें नाम


Safari Industries, VST Industries, Gujarat State Petronet, Privi Speciality, Crompton Greaves Consum

Photo:INDIA TV SBI, HDFC समेत 6 म्यूचुअल फंड्स ने इन 13 स्मॉल कैप स्टॉक्स से निकाला सारा पैसा

शेयर बाजार में जारी उठा-पटक के बीच भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की 6 बड़ी कंपनियों ने जून में कुल 13 स्मॉल कैप स्टॉक्स से सारा पैसा निकाल लिया। इन म्यूचुअल फंड कंपनियों में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एसबीआई म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया म्चूयुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के नाम शामिल हैं। इन कंपनियों ने अपने पोर्टफोलियो को मैनेज करते हुए 13 अलग-अलग स्मॉल कैप स्टॉक्स से पूरी तरह बाहर निकल गईं।

HDFC Mutual Fund

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने जून में कुल 2 स्मॉल कैप स्टॉक्स से सारा पैसा निकाल लिया। इन दो स्मॉल कैप स्टॉक्स में सफारी इंडस्ट्रीज और वीएसटी इंडस्ट्रीज के नाम शामिल हैं।

SBI Mutual Fund

एसबीआई म्यूचुअल फंड ने भी जून 2025 में 2 स्मॉल कैप कंपनियों- गुजरात स्टेट पेट्रोनेट और प्रिवी स्पेशलिटी से सारा पैसा निकाल लिया।

Kotak Mutual Fund

कोटक म्यूचुअल फंड ने जून में 1 कंपनी से अपना सारा पैसा बाहर निकाल लिया। कोटक म्यूचुअल फंड ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स से सारा पैसा निकाला है।

Nippon India Mutual Fund

निप्पॉन इंडिया म्चूयुअल फंड ने इस दौरान कुल 3 स्मॉल कैप कंपनियों के स्टॉक्स से पूरी तरह एग्जिट कर लिया है। निप्पॉन इंडिया ने जून में ऑरिएंट सीमेंट, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस और अतुल से सारा पैसा निकाल लिया है।

Quant Mutual Fund

क्वांट म्यूचुअल फंड ने भी जून 2025 में 2 कंपनियों से सारा पैसा निकाला है। क्वांट म्यूचुअल फंड, हुडको और पारस डिफेंस से पूरी तरह बाहर निकल चुकी है।

ICICI Prudential Mutual Fund

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने जून में कुल 3 कंपनियों से पूरी तरह एग्जिट ले लिया है। ये 3 कंपनियां रूट मोबाइल, त्रिवेणी टरबाइन और इंटीलेक्ट डिजाइन हैं।

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments