Monday, December 29, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाSBI से ₹50 लाख का Home Loan लेने के लिए कितनी होनी...

SBI से ₹50 लाख का Home Loan लेने के लिए कितनी होनी चाहिए Salary, कितनी जाएगी EMI


minimum salary for home loan in sbi, salary for home loan, sbi home loan interest rates, sbi home lo- India TV Paisa

Photo:PTI 50 लाख रुपये का होम लोन लेने के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी

SBI Home Loan: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस साल रेपो रेट में कुल 1.25 प्रतिशत की कटौती कर चुका है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाए जाने से कर्ज सस्ता हुआ और इसका सीधा फायदा आम लोगों को मिल रहा है। इसी कड़ी में, सबसे बड़े सरकारी बैंक- SBI ने भी सभी लोन की ब्याज दरें घटा दी हैं। भारतीय स्टेट बैंक अब सिर्फ 7.25 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दरों पर होम लोन दे रहा है। यहां हम जानेंगे कि 30 साल के लिए 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर से 50 लाख रुपये का होम लोन लेने के लिए मंथली सैलरी कितनी होनी चाहिए और हर महीने कितनी ईएमआई जाएगी।

50 लाख रुपये का होम लोन लेने के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी

आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाए जाने से होम लोन से लेकर कार लोन और पर्सनल लोन से लेकर एजुकेशन लोन समेत सभी तरह के लोन की ब्याज दरें कम हो गई हैं। भारतीय स्टेट बैंक के होम लोन की ब्याज दरें 7.25 प्रतिशत से शुरू हो रही हैं। 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर से 30 साल के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लेने के लिए आपकी मंथली सैलरी 69,000 रुपये होनी चाहिए। लेकिन, इसके लिए आपको एक खास बात ध्यान रखनी होगी कि आपके नाम से कोई पुराना लोन एक्टिव न हो। एसबीआई से 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर 30 साल के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लेने पर आपको हर महीने करीब 34,500 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।

होम लोन के लिए क्रेडिट स्कोर की भूमिका 

किसी भी बैंक से होम लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो बैंक आपके लोन ऐप्लिकेशन को रिजेक्ट कर सकते हैं। किसी भी तरह के लोन के लिए एक अच्छा क्रेडिट स्कोर काफी मायने रखता है। क्रेडिट स्कोर के अलावा, आपकी पुराने लोन अकाउंट की भी जांच की जाती है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप बैंक से ब्याज दरों में छूट की भी डिमांड कर सकते हैं। कई बार अच्छे क्रेडिट स्कोर की वजह से बैंक आपके लिए ब्याज दरों में अच्छा ऑफर दे देते हैं। इसलिए, होम लोन या किसी भी अन्य लोन के लिए सिर्फ एक बैंक में जाने के बजाय अलग-अलग बैंकों में जाकर बेस्ट ऑफर की तलाश करनी चाहिए।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments