Friday, January 2, 2026
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारSan Francisco Gas Explosion Video Update | California News | सैन फ्रांसिस्को...

San Francisco Gas Explosion Video Update | California News | सैन फ्रांसिस्को में गैस विस्फोट, 6 लोग घायल: सड़क मरम्मत के दौरान मशीन के हाई-प्रेशर गैस पाइपलाइन तोड़ने से हादसा; कई घर तबाह


कैलिफोर्निया39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सैन फ्रांसिस्को में गुरुवार सुबह एक गैस विस्फोट हुआ। इसमें 4 मकान पूरी तरह तबाह हो गए। - Dainik Bhaskar

सैन फ्रांसिस्को में गुरुवार सुबह एक गैस विस्फोट हुआ। इसमें 4 मकान पूरी तरह तबाह हो गए।

कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को के अश्लैंड इलाके में गुरुवार सुबह एक भयानक गैस विस्फोट हुआ। इसमें 4 मकान पूरी तरह तबाह हो गए और छह लोग घायल हो गए हैं।

यह हादसा सड़क पर मरम्मत के दौरान हुआ। सड़क चौड़ी करने और बाइक लेन बनाने वाली लेवलिंग मशीन ने गलती से जमीन के नीचे दबी हाई-प्रेशर गैस पाइपलाइन को तोड़ दिया।

पेसेफिक गेस कंपनी को सुबह 7:30 बजे इसकी सूचना मिली, लेकिन गैस कई जगहों से रिस रही थी, इसलिए लाइन पूरी तरह बंद करने में 2 घंटे का समय लग गया। ठीक 9:35 बजे के करीब, यानी गैस बंद होने के सिर्फ दस मिनट बाद जोरदार धमाका हो गया।

धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास के घर हिल गए, दीवारों से सामान गिर पड़ा और दूर तक धुआं और मलबा कई फीट तक ऊपर उड़ गया।

गैस विस्फोट की 4 तस्वीरें देखें…

सैन फ्रांसिस्को में विस्फोट से कई घर मलबे में तब्दील हो गए।

सैन फ्रांसिस्को में विस्फोट से कई घर मलबे में तब्दील हो गए।

घमाका इतना तेज था कि लोगों को लगा जैसे कोई बम फट गया हो।

घमाका इतना तेज था कि लोगों को लगा जैसे कोई बम फट गया हो।

यह हादसा गैस-पाइपलाइन के टूटने के कारण हुआ।

यह हादसा गैस-पाइपलाइन के टूटने के कारण हुआ।

मौके पर 75 से ज्यादा फायर फाइटर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

मौके पर 75 से ज्यादा फायर फाइटर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

स्थानीय बोले- धमाका इतना तेज की लगा बम फट गया

पड़ोस में रहने वाली ब्रिटनी माल्दोनाडो ने बताया, “हम घर में बैठे थे, अचानक सब कुछ जोर से हिलने लगा, सामान गिरने लगा, लगा जैसे कोई बम फट गया या कोई गाड़ी सीधे हमारे लिविंग रूम में घुस आई हो।”

घायलों में से तीन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, बाकी तीन को मामूली चोटें आईं। ये घायल मजदूर थे या स्थानीय निवासी, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने टीम भेजी , विस्फोट जांच जारी

आग पर काबू पाने के लिए करीब 75 फायर फाइटर पहुंचे, लेकिन बिजली के तार गिरने से उन्हें भी झटके लगे और कुछ देर के लिए पीछे हटना पड़ा। फिलहाल तीन अलार्म आग बुझा ली गई है, लेकिन इलाके को घेराबंदी कर रखा गया है।

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने जांच टीम भेज दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पाइप टूटने के बाद भी गैस क्यों नहीं रोकी जा सकी और विस्फोट कैसे हुआ।

कंपनी ने कहा है कि वह पूरी जांच में सहयोग कर रही है। आसपास के लोग अभी भी सदमे में हैं और कई घरों को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी हुई है।

—————————–

ये खबर भी पढ़ें…

हाईवे पर दौड़ती कार के ऊपर प्लेन गिरा, VIDEO: अमेरिका में पायलट ने इमरजेंसी में सड़क पर उतारा, बाल-बाल बची ड्राइवर

अमेरिका के फ्लोरिडा में सोमवार को क्रैश लैंडिंग के दौरान एक प्लेन कार से टकरा गया। यह हादसा मेरिट आइलैंड के पास हुआ, जहां हाईवे पर एक छोटा विमान इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए सीधा एक कार से टकरा गया। इस हादसे का वीडियो वायरल है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments