Monday, November 3, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीSamsung Galaxy S26 Edge हो सकता है सैमसंग का अब तक का...

Samsung Galaxy S26 Edge हो सकता है सैमसंग का अब तक का सबसे पतला फोन, लीक हुईं बड़ी डिटेल्स


Samsung Galaxy S25 Edge- India TV Hindi
Image Source : SAMSUNG
सैमसंग गैलेक्सी एस25

Samsung Galaxy S26 Edge News: सैमसंग गैलेक्सी S26 एज के बारे में नए लीक से इसके अल्ट्रा-थिन बॉडी, अपग्रेडेड कैमरे, Exynos 2600 चिपसेट और प्रीमियम डिजाइन वाले ‘मोर स्लिम’ वर्जन का पता चलता है। साल 2026 में आने वाले इस संभावित फ्लैगशिप से क्या उम्मीद की जा सकती है, इसके बारे में नई जानकारी लीक हुई हैं और इससे इस फोन के बारे में उत्सुकता और बढ़ती हुई नजर आ रही है. सैमसंग अपने अगले स्लिम स्मार्टफोन, गैलेक्सी S26 एज पर काम कर रहा है। लीक हुई इन रिपोर्ट से पता चलता है कि सैमसंग एज कॉन्सेप्ट को छोड़ नहीं रहा है, बल्कि लुक और परफॉर्मेंस के मामले में एक ज्यादा स्लिम फ्लैगशिप पर दोबारा विचार कर रहा है।

हालांकि, शुरुआती रिपोर्टों से ये संकेत मिला था कि इसे लाने की योजनाओं को कैंसिल कर दिया गया लेकिन अब नए लीक और अफवाहों से पता चलता है कि टेक दिग्गज गैलेक्सी S26 एज का एक नया डिजाइन वाला वर्जन ‘मोर स्लिम’ डेवलप कर सकता है। यह वर्जन एज सीरीज के मुकाबले एक पतला औरक्य ज्यादा एडवांस्ड वर्जन होने का क्लेम करता है।

गैलेक्सी S26 एज को लेकर क्या आई हैं अपडेट्स

गैलेक्सीक्लब की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मोर स्लिम’ प्रोजेक्ट गैलेक्सी S25 एज की विरासत पर बेस्ड ही लग रहा है, जिसे मुख्य रूप से ‘स्लिम’ कहा जाता था। S26 एज ‘मोर स्लिम’ का डेवलपमेंट मूल S26 एज के बाद शुरू हुआ। यह सीधे सक्सेससर के बजाय एक नए वर्जन को दिखाता है। इसी दावे को अन्य लीक्स और एक टिपस्टर ने और पुख्ता किया है। टिपस्टर CID ने गैलेक्सी S26 एज की फर्मवेयर फाइलों को देखा और बताया कि इस पर अभी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट चल रहा है। हालांकि, इन फाइलों में ‘मोर स्लिम’ का साफ तौर से इशारा नहीं दिया गया है, हालांकि, इनकी टाइमिंग और इंटरनल लिंक गैलेक्सी S26 एज और गैलेक्सी S26 एज ‘मोर स्लिम’ के बीच एक मजबूत कनेक्शन की ओर इशारा करते हैं।

गैलेक्सी S26 एज के संभावित स्पेसिफिकेशन

टिप्सटर्स और वेबसाइटों की तरफ से गैलेक्सी S26 एज मोर स्लिम के स्पेसिफिकेशन का खुलासा करने वाले कई लीक्स और दावे किए गए हैं। इनमें से एक सबसे महत्वपूर्ण SPYGO19726 का दावा है, जिसने SammyGuru के माध्यम से दावा किया है कि सैमसंग 5.56 मिमी से कम की हैरान करने वाली मोटाई का टारगेट बना रहा है। अगर ऐसा होता है, तो यह गैलेक्सी S25 एज से भी पतला होगा, जिसकी मोटाई 5.8 मिमी है। इसके अलावा, यह Apple के iPhone Air से भी पतला होगा, जिसकी मोटाई 5.6 मिमी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिस्प्ले के लिए गैलेक्सी S26 एज मोर स्लिम में 6.6 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन होगी। इसके अलावा, स्मार्टफोन में Exynos 2600 चिपसेट और लगभग 4300mAh या उससे ज्यादा की बैटरी होगी, जो S25 एज की 3900mAh से काफी ज्यादा है। डिजाइन के लिए, सैमसंग एल्युमीनियम कंपोजिट फ्रेम को टाइटेनियम सबस्ट्रक्चर के साथ जोड़ सकता है। कैमरा अपग्रेड की भी उम्मीद है, जिसमें 50MP मेन और अल्ट्रावाइड लेंस होंगे, साथ ही एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल हो सकता है।

यह भी पढ़ें

बजट है सिर्फ 15 हजार रुपये तो भी मिलेंगी बढ़िया वॉशिंग मशीन, यहां फुली ऑटोमैटिक पर भी डिस्काउंट





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments