Monday, July 14, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीSamsung Galaxy S26 सीरीज में नहीं आएगा ये वाला मॉडल, Ultra का...

Samsung Galaxy S26 सीरीज में नहीं आएगा ये वाला मॉडल, Ultra का कैमरा फीचर रिवील


Samsung Galaxy S26 Ultra
Image Source : FILE
सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Samsung Galaxy S26 सीरीज को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के इस फ्लैगशिप सीरीज के बारे में जानकारियां सामने आने लगी हैं। इस सीरीज के अल्ट्रा मॉडल में S25 Ultra की तरह ही 200MP कैमरा मिलेगा। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार दक्षिण कोरियाई कंपनी इस सीरीज में एक मॉडल को नहीं लॉन्च करेगी।

नहीं लॉन्च होगा ये वाला मॉडल

Samsung Galaxy S25 सीरीज में कंपनी ने अब तक चार फोन लॉन्च किए हैं, जिनमें Galaxy S25, Galaxy S25+, Galaxy S25 Ultra और Galaxy S25 Edge शामिल हैं। इनके अलावा कंपनी एक और फोन Galaxy S25 FE भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सैमसंग अपनी अपकमिंग सीरीज में Galaxy S26+ को लॉन्च नहीं करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में कंपनी Galaxy S26, Galaxy S26 Edge और Galaxy S26 Ultra लॉन्च करेगी।

Galaxy S26 Series के अल्ट्रा मॉडल की भी डिटेल सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फ्लैगशिप फोन 16GB रैम के साथ आएगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही, इस फोन में भी 200MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो 120x तक जूम को सपोर्ट करेगा। हालांकि, सैमसंग की अगली सीरीज के कैमरा फीचर में अपग्रेड देखने को मिलेगा। इसमें 1/1.1 इंच का 200MP कैमरा सेंसर मिलेगा। Galaxy S25 Ultra में 1/1.3 इंच का कैमरा सेंसर दिया गया है।

200MP का नया कैमरा

कंपनी अपने अपकमिंग फ्लैगशिप मॉडल में 200MP का ISOCELL HP2 कैमरा सेंसर देगी। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड और 12MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा, जो 3X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। इसके साथ 50MP का पेरीस्कोप कैमरा भी मिलेगा, जो 5X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट कर सकता है।

सैमसंग की ये नई सीरीज IP68,IP69 डस्ट और वाटर प्रूफ रेटिंग के साथ आएगी। इसके अल्ट्रा मॉडल में 6.9 इंच का 2x Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले में बेहद पतले बेजल्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें –

Jio ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज, 84 दिन वाले सस्ते प्लान में मिलेगा सबकुछ फ्री





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments