
सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज
Samsung के दो पुराने फ्लैगशिप मॉडल Galaxy S23 और Galaxy S23 Ultra को भारत में वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट पॉलिसी में शामिल किया गया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के दो साल पहले लॉन्च हुए इन दोनों फोन के स्क्रीन को यूजर्स फ्री में रिप्लेस करा सकेंगे। कंपनी ने रिवील किया है कि यह ऑफर अगले महीने यानी सितंबर तक वैलिड है।
इन यूजर्स को मिलेगा फायदा
सैमसंग ने बताया कि सितंबर में वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम खत्म हो रहा है। इस प्रोग्राम में सैमसंग के फोन में ग्रीन लाइन की दिक्कत आने पर कंपनी फ्री में स्क्रीन रिप्लेस करेगी। कंपनी के कस्टमर सर्विस ने कंफर्म किया कि सैमसंग के ऑथो राइज्ड सर्विस सेंटर पर यूजर्स इसका लाभ ले सकते हैं। यह ऑफर 29 सितंबर तक भारत में उपलब्ध है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन सैमसंग यूजर्स को फोन के डिस्प्ले में ग्रीन लाइन वाली दिक्कत आ रही है वो 29 सितंबर तक अपने फोन की स्क्रीन को फ्री में रिप्लेस करा सकेंगे। इसके लिए सैमसंग फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अपने नजदीकी ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर जाना होगा। वो कंपनी के इस फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर का लाभ ले सकेंगे।
कैसे लें ऑफर का लाभ?
पहले यह दावा किया जा रहा था कि सैमसंग का यह स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम 31 अक्टूबर 2025 तक वैलिड है। हालांकि, Gadgets360 की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऑफर 29 सितंबर तक ही वैलिड है। फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए अप्वाइंटमेंट सैमसंग केयर ऐप के जरिए भी बुक किया जा सकता है। इसमें कस्टमर केयर की तरफ से कुछ जरूरी जांच की जाएगी, इसके बाद ही यूजर्स को इस ऑफर का लाभ मिलेगा।
यूजर्स का सैमसंग डिवाइस अगर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए एलिजिबल होगा और सभी पैरामीटर को मीट करेगा तो ही उसके फोन की स्क्रीन फ्री में बदली जाएगी। हालांकि, यूजर्स को स्क्रीन रिप्लेसमेंट में लगने वाले लेबर चार्ज का भुगतान देना होगा। फोन के स्क्रीन की कीमत यूजर्स से नहीं ली जाएगी।
यह भी पढ़ें –
eSIM Fraud: सरकार की वॉर्निंग, ई-सिम के जरिए हो रहा फ्रॉड, कैसे बचें