Wednesday, July 9, 2025
HomeखेलSA20 Season 4 Schedule Released MI Capetown to face Durban | SA20...

SA20 Season 4 Schedule Released MI Capetown to face Durban | SA20 सीजन-4 का शेड्यूल रिलीज: डिफेंडिंग चैंपियन MI केपटाउन ओपनिंग मैच में डरबन से भिड़ेगी; 25 जनवरी को फाइनल


स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
MI केप टाउन टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। - Dainik Bhaskar

MI केप टाउन टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है।

साउथ अफ्रीका के फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट SA20 के चौथे सीजन का शेड्यूल रिलीज हो गया है। डिफेंडिंग चैंपियन MI केप टाउन 26 दिसंबर को ओपनिंग मुकाबले में डरबन सुपरजायंट्स का सामना करेगा। मैच न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 25 जनवरी को होगा। प्लेऑफ मैचों के वेन्यू रिलीज नहीं किए गए।

पहला डबल-हेडर ओपनिंग मैच के अगले ही दिन 27 दिसंबर, शनिवार को सीजन का पहला डबल-हेडर होगा। सेंचुरियन में प्रिटोरिया कैपिटल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच एक स्पेशल डर्बी मुकाबला होगा, जबकि बोलैंड पार्क में पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप दूसरे मुकाबले में भिड़ेंगे।

कगिसो रबाडा इस बार भी MI केप टाउन से खेलते नजर आएंगे।

कगिसो रबाडा इस बार भी MI केप टाउन से खेलते नजर आएंगे।

नए साल से पहले किंग्समीड में उत्साह डरबन सुपर जायंट्स का घरेलू मैदान किंग्समीड नए साल से पहले की सप्ताह में गुलजार रहेगा। यह मैदान 28 दिसंबर को एमआई केप टाउन और 30 दिसंबर को जोबर्ग सुपर किंग्स की मेजबानी करेगा।

नए साल का जश्न और डबल-हेडर 31 दिसंबर 2025 को प्रशंसकों को नए साल का स्वागत करने का मौका मिलेगा, जब केबरहा और केप टाउन में एक और रोमांचक डबल-हेडर होगा। दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप, सेंट जॉर्ज पार्क में पार्ल रॉयल्स की मेजबानी करेगी, जबकि न्यूलैंड्स में एमआई केप टाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच रात 9 बजे मुकाबला होगा।

19 जनवरी 2026 तक लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे।

19 जनवरी 2026 तक लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे।

नए साल का पहला दिन, नया रोमांच नए साल के पहले दिन, 1 जनवरी 2026 को जोबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स वांडरर्स में 2026 की शुरुआत जीत के साथ करने की कोशिश करेंगे। दोनों को अपने पहले खिताब का इंतजार है।

फाइनल और प्लेऑफ के वेन्यू तय नहीं टूर्नामेंट का फाइनल 25 जनवरी को होगा, जिसमें क्वालिफायर 1 (21 जनवरी), एलिमिनेटर (22 जनवरी) और क्वालिफायर 2 (23 जनवरी) शामिल हैं। फाइनल और प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी।

फ्रेंचाइजी की तैयारियां ग्रीम स्मिथ ने बताया कि फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को मजबूत करने में जुटी हैं। 9 सितंबर को होने वाले ऑक्शन में स्क्वॉड फाइनल होगा। स्मिथ बोले, “बेस्ट इंटरनेशनल और लोकल प्लेयर्स को हमारे मंच पर लाने की पूरी तैयारी है।”

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments