Wednesday, January 7, 2026
HomeखेलSA20 2026; Quinton de Kock Jonny Bairstow | Sunrisers Eastern Vs Pretoria...

SA20 2026; Quinton de Kock Jonny Bairstow | Sunrisers Eastern Vs Pretoria Capitals | SA20 में सनराइजर्स केप ने प्रिटोरिया को पहली बार हराया: डी कॉक-बेयरस्टो की शतकीय साझेदारी; सनराइजर्स टॉप पर


4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

SA20 के चौथे सीजन में सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को पहली बार हराया। क्विंटन डी कॉक और जॉनी बेयरस्टो की नाबाद शतकीय साझेदारी की बदौलत टीम ने 177 रन का टारगेट महज 14.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ ट्रिस्टन स्टब्स की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप 17 अंकों के साथ एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए क्विंटन डी कॉक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

प्रिटोरिया कैपिटल्स कॉनर एस्टरह्यूजन टॉप स्कोरर रहे इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। ओपनर कॉनर एस्टरह्यूजन ने 33 गेंदों पर 52 रन बनाए, जबकि शरफेन रदरफोर्ड ने 22 गेंदों पर नाबाद 47 रन की तेज पारी खेली। इनके अलावा अन्य बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सके।

सनराइजर्स की ओर से एनरिक नॉर्टजे ने अपने पुराने घरेलू मैदान पर 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। लुईस ग्रेगरी ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 1 विकेट झटका। एडम मिल्ने ने अंतिम से पहले ओवर में 22 रन लुटाने के बावजूद 2/36 के आंकड़े दर्ज किए, जिसमें आंद्रे रसेल का अहम विकेट शामिल रहा।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप के एनरिक नोर्त्जे 3 विकेट लिए।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप के एनरिक नोर्त्जे 3 विकेट लिए।

बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। डी कॉक ने 41 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं, बेयरस्टो ने 44 गेंदों में 85 रन की पारी खेली और 8 चौके व 6 छक्के जड़े।

बेयरस्टो ने स्पिनर केशव महाराज के एक ही ओवर में पांच छक्के और एक चौका लगाकर 34 रन बटोरे। यह ओवर SA20 इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।

________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

वैभव सूर्यवंशी की 19 बॉल पर फिफ्टी:10 छक्कों के सहारे 68 रन बनाए; साउथ अफ्रीका अंडर-19 को 2 विकेट से हराया

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम के खिलाफ 19 बॉल पर फिफ्टी बनाई। उन्होंने 24 बॉल में 68 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और एक चौका भी जमाया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments