Wednesday, November 19, 2025
HomeBreaking NewsRussia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन की जंग रुक जाएगी? ट्रंप के दूत ने पुतिन...

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन की जंग रुक जाएगी? ट्रंप के दूत ने पुतिन से की मुलाकात; जानें क्या हुई बात


Russia-Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक में “महत्वपूर्ण प्रगति” हासिल की है. ट्रंप के अनुसार, बैठक के बाद उन्होंने यूरोपीय सहयोगियों को भी जानकारी दी.

ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे विशेष दूत स्टीव विटकॉफ की पुतिन के साथ बेहद उपयोगी बैठक हुई. सभी इस बात से सहमत हैं कि यह युद्ध अब समाप्त होना चाहिए, और हम आने वाले दिनों और हफ्तों में इस दिशा में काम करेंगे.”

जेलेंस्की ने कही ये बात
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने ट्रंप से फोन पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि “युद्ध का अंत जरूरी है.” उन्होंने यह भी बताया कि यूरोपीय नेता भी इस कॉल में शामिल थे, और उन्होंने यूक्रेन के लिए उनके समर्थन के लिए धन्यवाद जताया. जेलेंस्की ने कहा, “हमने मॉस्को में हुई बातचीत पर चर्चा की. यूक्रेन अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करेगा. हमें एक स्थायी और विश्वसनीय शांति की जरूरत है. रूस को वह युद्ध समाप्त करना चाहिए जिसे उसने खुद शुरू किया.”

जेलेंस्की ने लगाए थे गंभीर आरोप

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान के भाड़े के सैनिक रूसी सेना के साथ लड़ रहे हैं. जेलेंस्की का यह बयान वोवचांस्क दिशा में लड़ रहे यूक्रेनी सैनिकों से मुलाकात के बाद आया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सैनिकों ने युद्ध में चीन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान और अफ्रीकी देशों के भाड़े के सैनिकों की भागीदारी का उल्लेख किया है और जवाब देने की कसम खाई है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जेलेंस्की ने लिखा, आज, मैं वोवचांस्क क्षेत्र में हमारे देश की रक्षा करने वालों के साथ था. हमने कमांडरों से अग्रिम मोर्चे की स्थिति, वोवचांस्क की रक्षा और युद्ध की गतिशीलता के बारे में बात की. इस क्षेत्र में हमारे सैनिक युद्ध में चीन, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान और अफ्रीकी देशों के भाड़े के सैनिकों की भागीदारी की सूचना दे रहे हैं. हम इसका जवाब देंगे. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने देश के लिए लड़ने वाले सैनिकों का आभार व्यक्त किया और उन्हें राजकीय पुरस्कार प्रदान किए.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments