Tuesday, July 8, 2025
HomeखेलRishabh Pant Yashasvi Jaiswal ICC Test Ranking 2025 Update | IND VS...

Rishabh Pant Yashasvi Jaiswal ICC Test Ranking 2025 Update | IND VS ENG | पंत ने टेस्ट करियर की बेस्ट रैंक हासिल की: लीड्स में 2 शतक लगाकर नंबर-7 पर पहुंचे, कप्तान गिल को 5 स्थान का फायदा


दुबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पंत एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने थे। - Dainik Bhaskar

पंत एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने थे।

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बुधवार को टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। वे ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर-7 पर आ गए हैं। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल 5 स्थान ऊपर आकर 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

पंत ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाए थे। वे एंडी फ्लावर के बाद एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने थे। उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन स्कोर किए।

बैटर्स रैंकिंग में पंत के 801 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा मिला है। वहीं, पहली पारी में 147 रन बनाने वाले कप्तान गिल ने 660 रेटिंग पॉइंट के साथ 5 स्थान की छलांग पारी है। भारत ने इंग्लैंड को 371 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया था, जो मेजबान टीम ने पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

जीत के बावजूद इंग्लैंड को टीम रैंकिंग में एक अंक का नुकसान हुआ है। उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पिछला साइकल जीतने वाली साउथ अफ्रीका ने पीछे छोड़ दिया। भारतीय टीम चौथे स्थान पर कायम है।

गेंदबाजों की रैंकिंग में बदलाव नहीं टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अधिक बदलाव नहीं हुआ है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट झटके थे।

पहली पारी में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन।

पहली पारी में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन।

डकेट 5 स्थान की छलांग के साथ नंबर-8 पर आए इंग्लैंड की ओर से 62 और 149 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने बेन डकेट 5 स्थान की छलांग के साथ रैंकिंग में 8वें स्थान पर पहुंच गए। डकेट के टीम मेट्स में ओली पोप (3 स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर) और जैमी स्मिथ (8 स्थान के फायदे से 27वें स्थान पर) को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज हैं जबकि टीम के उनके साथी हैरी ब्रूक दूसरे स्थान पर हैं। बांग्लादेश के ही नजमुल हुसैन शंटो दोनों पारियों में शतक की बदौलत 21 पायदान की लंबी छलांग के साथ 29वें स्थान पर हैं।

स्टोक्स ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 5वें पायदान पर आए पहले टेस्ट में गेंद और बल्ले से प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टेस्ट ऑलराउंडर की सूची में तीन स्थान के फायदे से 5वें स्थान पर पहुंच गए। श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच गॉल में ड्रॉ रहे पहले टेस्ट में 163 रन बनाने वाले मुशफिकुर रहीम 11 स्थान की छलांग से 28वें स्थान पर हैं।

—————————————

टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

भारत लीड्स टेस्ट में 5 विकेट से हारा, इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे

भारतीय टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार गई है। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को 350 रन बनाने थे, जिसे टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments