Tuesday, July 8, 2025
HomeखेलRishabh Pant reaches sixth position in Test batsmen rankings dainik bhaskar updates...

Rishabh Pant reaches sixth position in Test batsmen rankings dainik bhaskar updates | ऋषभ पंत टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंचे: यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर; बुमराह बॉलर्स में टॉप पर काबिज


स्पोर्ट्स डेस्क21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पंत के 801 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। - Dainik Bhaskar

पंत के 801 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए। बुधवार को जारी रैंकिंग में पंत अपने करियर की बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स पर पहुंचे। उनके अब 801 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में 134 और 118 रन की दो शानदार पारियां खेली थीं।

बैटर्स रैंकिंग में पहले स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट (889 पॉइंट्स) के साथ हैं। पंत टेस्ट इतिहास में एक ही मैच में दो शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने हैं। इससे पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने किया था।

टॉप-10 बल्लेबाजों में 2 भारतीय बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में 3 भारतीय बल्लेबाज मौजूद हैं। ओपनर यशस्वी जायसवाल चौथे नंबर पर बरकरार हैं। वे अभी के भारत के टॉप रैंक टेस्ट बल्लेबाज हैं। उनके बाद अपने करियर की बेस्ट पोजिशन पर ऋषभ पंत हैं। कप्तान शुभमन गिल 21वें स्थान पर खिसक गए हैं।

रूट पहले ब्रूक दूसरे नंबर पर बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड बैटर्स का दबदबा बना हुआ है। 889 पॉइंट्स के साथ जो रूट नंबर-1 पर बने हुए। भारत के के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में 99 रन बनाने वाले हैरी ब्रूक दूसरे स्थान पर हैं। वे रूट से सिर्फ 15 अंक पीछे रह गए हैं। वहीं लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 149 रन बनाने वाले बेन डकेट 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

बुमराह टॉप पर काबिज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉलर्स रैंकिंग में के टॉप पोजिशन पर बने हुए हैं। उनके 907 पॉइंट्स हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के ही जोश हेजलवुड को एक स्थान का फायदा हुआ है। वे अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के नोमान अली पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं।

ऑलराउंडर्स में जडेजा टॉप पर ऑलराउंडर्स रैंकिंग में रवींद्र जडेजा अपनी नंबर-1 पोजिशन बनाए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले वेस्टइंडीज के जेडन सील्स 9वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के प्रभाथ जयसूर्या ने 5 विकेट लिए थे। वे अब 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर्स ने लंबी छलांग लगाई हैं। वियान मुल्डर 7 स्थान की छलांग लगाकर अब 15वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं कार्बिन बॉश ने 42 स्थान की छलांग लगाई हैं। अब वे 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments