Saturday, July 26, 2025
HomeखेलRishabh Pant Injury Update; IND Vs ENG 4th Test | Thumb Fracture...

Rishabh Pant Injury Update; IND Vs ENG 4th Test | Thumb Fracture | पंत टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन इंजर्ड हुए, पैर का अंगूठा फ्रैक्चर, 6 हफ्ते का आराम


स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। पंत को चौथे टेस्ट के पहले दिन चोट गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका अंगूठा फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें 6 हफ्ते का आराम दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर दिखा है और डॉक्टर्स के अनुसार पंत को कम से कम छह हफ्ते आराम करना होगा। मेडिकल टीम यह देखने की कोशिश कर रही है कि क्या वह पेनकिलर दवा लेकर फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। हालांकि, उन्हें चलने के लिए अभी भी सहारे की जरूरत पड़ रही है और उनके बल्लेबाजी करने की संभावना बहुत कम है।

BCCI का यह ट्वीट बुधवार का है, जब उन्हें चोट के बाद स्कैन के लिए भेजा गया था।

BCCI का यह ट्वीट बुधवार का है, जब उन्हें चोट के बाद स्कैन के लिए भेजा गया था।

इंजर्ड होकर रिटायर्ड हर्ट हुए ऋषभ पंत भारत के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन 68वें ओवर में इंजर्ड हो गए थे। ओवर की चौथी बॉल क्रिस वोक्स ने स्लोअर यॉर्कर फेंकी। पंत रिवर्स स्वीप खेलने गए, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर जूते से जा लगी। इंग्लैंड ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दिया।

पंत दर्द में कराहते नजर आए। फिजियो टीम उन्हें चेक करने के लिए मैदान में आई। पंत का दर्द कम नहीं हुआ, जूता खोलने पर उनके पैर में सूजन नजर आई। जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर वैन में बैठाकर बाहर ले जाया गया। वे 37 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप की।

पंत को स्ट्रेचर वैन पर मैदान से बाहर ले जाया गया।

पंत को स्ट्रेचर वैन पर मैदान से बाहर ले जाया गया।

———————

मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

पंत रिटायर्ड हर्ट, वोक्स की यॉर्कर ने चोटिल किया:जायसवाल का बैट टूटा

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया ने लगातार 14वां टॉस गंवा दिया। ऋषभ पंत बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments