
रेडमी नोट 14 सीरीज
Redmi Note 15 Series: Redmi Note 15 सीरीज बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है। ये फोन सीरीज चीन में पहले ही लॉन्च हो चुकी है और अब इसके ग्लोबल और इंडियन लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है। Redmi Note 15 सीरीज के साथ ही रेडमी 15सी को भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस बात की काफी संभावना है कि ये थोड़ा पहले की तारीख पर लॉन्च हो सकता है। माना जा रहा है कि रेडमी नोट 15सी को इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। एक टिपस्टर अभिषेक यादव ने एक्स पर अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ऐसा कहा है।
भारत में कब लॉन्च हो सकती है रेडमी नोट 15 सीरीज
अभिषेक यादव के मुताबिक रेडमी नोट 15 सीरीज को दिसंबर 2025 में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे दिसंबर महीने की किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस पर तो कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ये काफी पुख्ता तौर पर कहा गया है कि दिसंबर में ही रेडमी नोट 15 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। ये रेडमी नोट 15 सीरीज, रेडमी की ही रेडमी नोट 14 सीरीज का अगला भाग होगी जिसे पिछले साल यानी दिसंबर 2024 में लॉन्च किया गया था।
रेडमी नोट 15 सीरीज की सेल को लेकर कंपनी गंभीर
टेलीकॉम टॉक की खबर के मुताबिक ये रिपोर्ट आई है और इसके मुताबिक टिप्सटर अभिषेक यादव ने ये भी बताया है कि नए फोन की सीरीज 9 जनवरी 2026 से सेल के लिए उपलब्ध हो पाएगी। दरअसल रेडमी नोट 14 सीरीज को लेकर तकनीकी जगत की एक प्रमुख चिंता इसकी कीमत को लेकर थी। Xiaomi के लिए यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी होगा कि रेडमी नोट 15 सीरीज बाजार में अपनी छाप छोड़ सके, जैसा कि पहले रेडमी नोट सीरीज करती थी।
हाल के समय में चीन के कई और ब्रांड और कंपनियां भारतीय बाजार में ज्यादा जलवे बिखेर रही हैं जैसे कि वीवो ने जून-सितंबर तिमाही में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा फोन बेचने का काम किया है। एक समय था जब इंडियन मार्केट में रेडमी के फोन को कोई टक्कर नहीं दे पाता था लेकिन अब वन प्लस, वीवो, ओप्पो जैसे ब्रांड के फोन की मांग भी जोरदार रहती है।
रेडमी नोट 15C 5G की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। इसके अलावा इस फ़ोन का एक 4G वेरिएंट भी आ सकता है जिसमें मीडियाटेक हीलियो G81-अल्ट्रा प्रोसेसर हो सकता है।
यह भी पढ़ें


