Tuesday, January 20, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीRedmi Note 15 Pro+ और Redmi Note 15 Pro के लॉन्च से...

Redmi Note 15 Pro+ और Redmi Note 15 Pro के लॉन्च से पहले ही डिटेल्स लीक


Redmi Note 15 Pro- India TV Hindi
Image Source : XIAOMI
रेडमी नोट 15 प्रो

Redmi Note 15 Pro: रेडमी नोट 15 प्रो+ और रेडमी नोट 15 प्रो के भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। आधिकारिक लॉन्च का इंतजार करते हुए एक लीक से Redmi Note 15 Pro+ और Redmi Note 15 Pro के इंडियन वेरिएंट के संभावित रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है। लीक से हिंट मिलता है कि भारत में आने वाले मॉडल्स में ग्लोबल वेरिएंट के जैसे हार्डवेयर होने की संभावना है। रेडमी नोट 15 प्रो+ और रेडमी नोट 15 प्रो पिछले महीने कुछ चुने हुए इंटरनेशनल बाजारों में लॉन्च किए गए थे। रेडमी नोट 15 प्रो+ स्नैपड्रैगन 7एस जेन 4 SoC पर चलता है, जबकि नोट 15 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा चिपसेट है।

Redmi Note 15 Pro+, Note 15 Pro के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

टिपस्टर अभिषेक यादव ने एक्स पर Redmi Note 15 Pro+ और Redmi Note 15 Pro के इंडियन वेरिएंट के संभावित रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं जिससे हमें Xiaomi के सब-ब्रांड के अपकमिंग फोन के बारे में कुछ अनुमान देखने को मिला है। रेडमी नोट 15 प्रो+ भारत में 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च होने की संभावना है। वहीं रेडमी नोट 15 प्रो 8GB + 128GB और 8GB + 256GB ऑप्शन में अवेलेबेल हो सकता है।

कैमरा और बैटरी स्पेसिफिकेशन

कैमरे की बात करें तो नोट 15 प्रो+ में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 200 मेगापिक्सल का सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की बात कही जा रही है। फोन में 100W वायर्ड चार्जिंग और 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 6500mAh की बैटरी हो सकती है। रेडमी नोट 15 प्रो में ग्लोबल वेरिएंट की तरह ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा SoC प्रोसेसर होने की उम्मीद है। इसमें OIS के साथ 200 मेगापिक्सल का सैमसंग प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसमें 45W वायर्ड चार्जिंग और 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6580mAh की बैटरी भी हो सकती है।

दोनों फोन के कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन्स

इसी तरह भारतीय ग्राहकों के लिए रेडमी नोट 15 प्रो भी एंड्रॉइड 15 पर चलने वाला बताया जा रहा है और इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 6.83 इंच का डिस्प्ले होगा। साथ ही नोट 15 प्रो+ मॉडल के जैसे डिस्प्ले प्रोटेक्शन भी होगा।

रेडमी नोट प्रो+ के भारतीय वेरिएंट में एंड्रॉइड 15 और 1.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स तक की एचबीएम ब्राइटनेस वाला 6.83 इंच का क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। डिस्प्ले HDR10+ और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करेगा, साथ ही फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टेस 2 प्रोटेक्शन होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 4 SoC प्रोसेसर होने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें 

सोनी बेच रहा अपना टेलीविजन बिजनेस, इस तगड़े चीनी कॉम्पीटीटर को देगा 51 परसेंट हिस्सेदारी





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments