Wednesday, July 9, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीRedmi Note 14 में बड़ा प्राइस कट, हजारों रुपये सस्ता मिल रहा...

Redmi Note 14 में बड़ा प्राइस कट, हजारों रुपये सस्ता मिल रहा शाओमी का 5G फोन


Redmi Note 14 Price cut
Image Source : FILE
रेडमी नोट 14 प्राइस कट

Redmi Note 14 Pro की कीमत में भारी कटौती की गई है। रेडमी का यह फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है। रेडमी ने इस फोन को साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। फोन में 50MP कैमरा, 5110mAh की दमदार बैटरी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए  Redmi 13 Pro का अपग्रेड है। प्राइस कट के बाद रेडमी का यह फोन कितने का मिलेगा? आइए जानते हैं…

Redmi Note 14 Pro में प्राइस कट

रेडमी का यह फोन 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था। इस फोन की कीमत में 2,000 रुपये का प्राइस कट किया गया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर रेडमी का यह फोन 16,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस तरह से आप रेडमी के इस फोन को 3,000 रुपये सस्ते में घर ला सकते हैं। अगर, आपके पास कोई पुराना फोन है तो Redmi Note 14 Pro आपको और भी सस्ते में मिल सकता है। इस फोन की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

Redmi Note 14 Pro के फीचर्स

रेडमी का यह बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन 6.67 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में कंपनी ने AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

यह फोन MediaTek Dimensity 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर पर काम ककरता है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह फोन IP64 रेटेड है और Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। 

Redmi Note 14 Pro के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। यह फोन 50MP के मेन और 2MP के सेकेंडरी कैमरा के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन 5,110mAh की बैटरी के साथ आता है।इसमें 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।

इसके अलावा यह फोन IP64 रेटेड है, जिसकी वजह से यह पानी में भींगने पर खराब नहीं होगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, डुअल 5G सिम कार्ड, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें –

TRAI की नई रिपोर्ट, Jio ने फिर मचाई धूम, जानें Airtel, BSNL और Vi का हाल





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments