
रेडमी नोट 13 प्रो
ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर चल रहे GOAT Sale में Redmi के 200MP कैमरा वाले फोन की कीमत में भारी कटौती की गई है। रेडमी का यह फोन 12GB रैम, 256G समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने फोन की कीमत हजारों रुपये कम कर दिए हैं। इसे 20,000 रुपये से भी कम कीमत में घर लाया जा सकता है। इसके अलावा फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Redmi Note 13 Pro में प्राइस कट
Redmi के पिछले साल लॉन्च हुए Note 13 Pro को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर चल रहे मौजूदा सेल में यह फोन 19,699 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। फोन की कीमत में 10,500 रुपये तक की कटौती की गई है। इसे 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा फोन की खरीद पर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर की जा रही है।
Redmi Note 13 Pro के फीचर्स
Redmi का यह फोन 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5K पिक्सल है। साथ ही, यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में डॉल्वी विजन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट समेत कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। यह फोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है।
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 5100mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। इसके अलावा यह फोन IP54 रेटेड है, जिसकी वजह से पानी के छींटों से खराब नहीं होगा।
इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 200MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें –
सरकार की वॉर्निंग, फोन में ऐप इंस्टॉल करते समय इन बातों का रखें ध्यान