Monday, November 24, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीRealme C85 5G जल्द ही होगा भारत में लॉन्च, जानिए इसके संभावित...

Realme C85 5G जल्द ही होगा भारत में लॉन्च, जानिए इसके संभावित स्पेसिफिकेशन्स


Realme C85 5G- India TV Hindi
Image Source : REALME
रियलमी सी85 5जी

Realme C85 5G: रियलमी सी85 5जी जल्द ही भारत में लॉन्च होगा और कंपनी ने अब एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक डेडीकेटेड माइक्रोसाइट के जरिए अपने अगले बजट स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है। यह हैंडसेट देश में फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के जरिए उपलब्ध होगा। लॉन्च की सटीक तारीख के अलावा, अपकमिंग Realme C सीरीज हैंडसेट के कई मुख्य स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं। इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,000mAh की बैटरी होने की जानकारी दी गई है। यह धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 रेटिंग के साथ आएगा।

Realme C85 5G लॉन्च की तारीख और संभावित स्पेसिफिकेशन

फ्लिपकार्ट पर एक डेडीकेटेड माइक्रोसाइट के मुताबिक अपकमिंग Realme C85 5G भारत में 28 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से देश में फोन की उपलब्धता को भी कन्फर्म करता है। Realme ने अपने अपने C सीरीज हैंडसेट के प्रमुख स्पेसिफिकेशन को भी कन्फर्म किया है।

Realme C85 5G में होने वाली है दमदार बैटरी

Realme C85 5G में 7000mAh की बैटरी होने का टीजर जारी किया गया है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 22 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 50 घंटे की कॉलिंग और 145 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देगी। टेक फर्म का यह भी दावा है कि यह हैंडसेट एक परसेंट बैटरी पर 9 घंटे का स्टैंडबाय और 40 मिनट की कॉलिंग करा सकता है। इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा, जो 5 मिनट के चार्ज पर 1.5 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करेगा। हैंडसेट में 6.5W रिवर्स चार्ज सपोर्ट भी मिलने का दावा किया गया है।

इसके अलावा, यह धूल और पानी से बचने के लिए IP69 रेटिंग के साथ आएगा। इसके अलावा, यह MIL-STD 810H ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस के साथ लॉन्च होगा। वैसे तो इसके डिस्प्ले साइज का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन फोन की स्क्रीन के1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देने की बात कन्फर्म कही गई है। Realme C85 5G में AI-ऑपरेटेड इमेज एडिटर, जिसे AI Edit Genie कहा जाता है, भी होगा। ऑप्टिक्स की बात करें तो, इसमें पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का ‘Sony AI’ कैमरा होगा।

ये भी पढ़ें

आसान भाषा में समझें नया साइबर सिक्योरिटी नियम, फर्जी कॉल और SMS पर लगेगा पूर्ण विराम





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments