Saturday, July 26, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीRealme ने लॉन्च किया 7000mAh बैटरी वाला धांसू फोन, दमदार कैमरा के...

Realme ने लॉन्च किया 7000mAh बैटरी वाला धांसू फोन, दमदार कैमरा के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स


Realme 15 series
Image Source : REALME INDIA
रियलमी 15 सीरीज

Realme 15 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। चीनी ब्रांड ने इस सीरीज में दो फोन Realme 15 Pro और Realme 15 5G उतारे हैं। रियलमी का यह फोन भारत के अलावा ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया गया है। कंपनी की नंबर सीरीज का यह पहला फोन है, जो 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 12GB तक रैम समेत कई तगड़े फीचर्स भी दिए गए हैं।

Realme 15 सीरीज की कीमत

Realme 15 Pro को भारत में चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है। इसके अन्य तीनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 33,999 रुपये, 35,999 रुपये और 38,999 रुपये है। 

Realme 15 को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स-  8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 25,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 27,999 रुपये और 30,999 रुपये है।








वेरिएंट्स Realme 15 Pro Realme 15
8GB RAM + 128GB 31,999 रुपये 25,999 रुपये
8GB RAM + 256GB 33,999 रुपये 27,999 रुपये
12GB RAM + 256GB 35,999 रुपये 30,999 रुपये
12GB RAM + 512GB 38,999 रुपये  

रियलमी के इन दोनों फोन को 30 जुलाई दिन के 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। प्रो मॉडल की खरीद पर 3,000 रुपये का और बेस मॉडल पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ये दोनों फोन सिल्वर और ग्रीन कलर ऑप्शन में मिलेंगे। बेस मॉडल में सिल्क पिंक कलर भी मिलेगा।

Realme 15 सीरीज के फीचर्स

रियलमी के ये दोनों फोन 6.8 इंच के 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। फोन का डिस्प्ले 6,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा इनमें 2500Hz का टच सैम्पलिंग रेट मिलेगा। इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i मिलता है।

इस सीरीज के बेस मॉडल में MediaTek Dimensity 7300+ 5G प्रोसेसर मिलता है। वहीं प्रो मॉडल Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 के साथ आता है। ये दोनों फोन 12GB LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। ये Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर काम करते हैं।

रियलमी के इन दोनों फोन में कई AI फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें एआई एडिट जिनी और एआई जिनी शामिल हैं। ये दोनों फोन 7,000mAh की दमदार बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। ये IP66, IP68 और IP69 रेटेड हैं, जिसकी वजह से फोन पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होंगे।

Realme 15 Pro के बैक में 50MP के मेन OIS के साथ-साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। वहीं, बेस मॉडल में 50MP के मेन OIS कैमरे के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 50MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें –

iPhone Fold की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानें कितने में आएगा मुड़ने वाला आईफोन





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments