
Realme 15T स्मार्टफोन।
स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने भारत में मंगलवार को अपनी 15 सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Realme 15T लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस पहले से मौजूद Realme 15 और Realme 15 Pro के साथ जुड़ता है, जिन्हें कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की अगर आप प्री-बुकिंग करते हैं तो आपको realme Buds T01 बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। आपको बता दें, कंपनी ने Realme 15T को एक पावर-पैक्ड मिड-रेंज विकल्प के रूप में पेश किया है, जिसमें यूज़र्स को लंबी चलने वाली बैटरी, शानदार डिस्प्ले और फास्ट 5G प्रोसेसर का कॉम्बिनेशन मिल रहा है। इस स्मार्टफोन की एक बेहद दमदार बात यह है कि इसमें 7000mAh की टाइटन बैटरी और डुअल 50MP AI कैमरा है जो स्टाइल और पावर दोनों को एक साथ लाता है।
अलग-अलग वैरिएंट की जान लें प्री-सेल कीमत
- 8GB+128GB – ₹20,999
- 8GB+256GB – ₹22,999
- 12GB + 256GB – ₹24,999
बुकिंग और ऑफर
रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 5 सितंबर को रात 11:59 बजे तक आप प्री-बुकिंग करा सकते हैं। एक्सक्लूसिव प्री-बुक बेनिफिट के तौर पर प्री-बुकिंग पर ₹2,999 मूल्य के रियलमी बड्स T01 आपको फ्री में दिए जाएंगे। कंपनी इस फोन की शिपिंग 5 सितंबर से शुरू करने जा रही है। इस स्मार्टफोन पर 2000 रुपये तक का बैंक ऑफर भी मिल रहा है। Realme 15T स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क ब्लू और सूट टाइटेनियम में खरीदा जा सकता है।
Realme 15T के स्पेसिफिकेशंस
- स्मार्टफोन में 6.57 इंच डिस्प्ले लगा है
- 50MP फ्रंट और रियर AI कैमरे
- 7000mAh टाइटन बैटरी
- 60W फास्ट चार्ज
- 4000nit 4R कम्फर्ट+ AMOLED डिस्प्ले
- टेक्सचर्ड मैट 4R डिजाइन
- डाइमेंसिटी 6400 मैक्स 5G चिपसेट
- IP66/68/69 वाटर रेसिस्टेंस
- इसमें Dimensity 6400 Max 5G Chipset लगा है
- 120Hz का रिफ्रेश रेट है
- स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93% है
- स्मार्टफोन का वजन 181 ग्राम है
तीन साल तक अपडेट और सुरक्षा सपोर्ट का वादा
Realme 15T स्मार्टफोन Realme UI 6.0 के साथ प्रीलोडेड आता है, जो कि Android 15 पर आधारित है। कंपनी ने इस डिवाइस के लिए तीन साल तक बड़े Android अपडेट्स और चार साल तक सुरक्षा सपोर्ट का वादा किया है। खबर के मुताबिक, यह फोन लेटेस्ट Android 16 वर्जन के साथ नहीं आएगा, लेकिन इसके बावजूद यूज़र्स को लंबे समय तक अपडेट और सुरक्षा फीचर्स मिलेंगे, जो डिवाइस की प्रदर्शन और सुरक्षा को बेहतर बनाएंगे।