Saturday, July 12, 2025
HomeखेलRavindra Jadeja BCCI Rule Breach Update | India Vs England Test |...

Ravindra Jadeja BCCI Rule Breach Update | India Vs England Test | जडेजा ने तोड़ा BCCI का नियम: टीम बस छोड़कर कार से पहले पहुंचे स्टेडियम;अकेले मैदान में प्रैक्टिस की, बर्मिंघम में बनाए 89 रन


34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
डेजा ने गिल के साथ भारतीय पारी को संभाला और दोनों ने छठे विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी की। - Dainik Bhaskar

डेजा ने गिल के साथ भारतीय पारी को संभाला और दोनों ने छठे विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी की।

बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन,रविंद्र जडेजा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए नियमों को तोड़ दिया।

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद नियम बनाया था कि कोई भी खिलाड़ी अकेले मैदान पर नहीं आएगा-जाएगा, सभी खिलाड़ी टीम बस के साथ एकसाथ जाएंगे। लेकिन जडेजा ने यह नियम तोड़ा और गुरुवार को वह बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में जल्दी मैदान पर पहुंचकर बैटिंग की प्रैक्टिस की।

पहले दिन 41 रन बना कर लौटे थे जडेजा दरअसल बुधवार को एजबेस्टन टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ तो शुभमन गिल के साथ रवींद्र जडेजा नॉटआउट लौटे थे। जडेजा के लिए ये टेस्ट मैच बहुत अहम था क्योंकि लीड्स में टीम इंडिया के हारने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनकी टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे। इसीलिए जडेजा जब 41 रन बनाकर नाबाद लौटे तो वो इस पारी को और बड़ा करना चाहते थे। इसीलिए वो सुबह जल्दी उठकर टीम बस का इंतजार किए बिना स्टेडियम निकल गए। जहां पर उन्होंने लोकल गेंदबाजों के साथ नेट्स पर लगभग 40 मिनट बल्लेबाजी की। बाद में उन्होंने अपनी पारी 41 रन से बढ़ा कर 89 रन तक लेकर गए।

लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने 721 रन बनाए, लेकिन निचले क्रम के छह बल्लेबाजों ने मिलकर केवल 65 रन ही जोड़े थे। भारतीय टीम ने पहली पारी में आखिरी सात विकेट 41 रन पर गंवा दिए थे, जबकि दूसरी पारी में भारतीय टीम ने आखिरी छह विकेट 31 रन पर गंवा दिए थे। जडेजा ने पहली पारी में 11 रन और दूसरी पारी में 25 रन बनाए थे। वह केवल 1 विकेट ही लेने में सफल हुए थे।

एजबेस्टन में जडेजा का रहे है बेहतर प्रदर्शन वहीं,जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंच चुका था। वह बल्लेबाजी करने आए थे, तब इंडिया ने 5 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे और कहानी लीड्स जैसी होती नजर आ रही थी। पर जडेजा ने गिल के साथ भारतीय पारी को संभाला और दोनों ने छठे विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी की। एजबेस्टन में साल 2022 में जडेजा ने इस मैदान पर शतक लगाया था और ऋषभ पंत के साथ 222 रन की साझेदारी की थी।________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

269 रन बनाने पर शुभमन को मिला स्टैंडिंग ओवेशन:जडेजा का सोर्ड सेलिब्रेशन, इंग्लैंड ने लगातार 2 विकेट गंवाए; मोमेंट्स

बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने 587 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के 3 विकेट गिरा दिए। टीम इंडिया 510 रन से आगे है। दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाने के बाद बैट को तलवार की तरह लहराकर सेलिब्रेशन किया। डबल सेंचुरी लगाने के बाद शुभमन गिल के लिए दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments