स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही अपना IPL करियर शुरू किया था।
टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से अगले सीजन को लेकर सफाई मांगी है। ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट अनुसार, अश्विन ने अपनी टीम CSK से साफ कह दिया है कि अगर टीम उन्हें रिटेन नहीं करना चाहती तो उन्हें पहले ही बता दे।
अश्विन ने टीम मैनेजमेंट से कहा है कि अगर वे टीम के फ्यूचर प्लान में फिट नहीं बैठते तो उन्हें अलग से होने से कोई परेशानी नहीं है। उन्हें बस ऑक्शन से पहले टीम इस बारे में इन्फॉर्म कर दे। अश्विन को CSK ने पिछले मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपए की कीमत देकर खरीदा था। हालांकि, वे टीम के लिए 14 में से 9 मुकाबले ही खेल सके। जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए थे।
सैमसन की जगह ट्रैड हो सकते हैं अश्विन IPL में प्लेयर रिटेन और रिलीज करने की आखिरी तारीख ऑक्शन के 1 सप्ताह पहले तक रहती है। इस बार का मिनी ऑक्शन नवंबर से जनवरी के बीच हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि CSK राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को टीम का हिस्सा बनाना चाहती है। हालांकि, इसके लिए RR भी किसी बड़े प्लेयर की डिमांड ही कर रही है।
ऐसे में संभव है कि RR रवि अश्विन को लेकर संजू सैमसन को रिलीज कर दे। हालांकि, सैमसन की कीमत अश्विन से 9.25 करोड़ रुपए ज्यादा है। ऐसे में राजस्थान जरूर अश्विन के साथ भी किसी प्लेयर को लेने की डिमांड कर सकती है।

रवि अश्विन और संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स में एक साथ खेल चुके हैं।
सैमसन के साथ इंटरव्यू में अश्विन कर चुके हैं खुलासा रवि अश्विन ने पिछले दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर संजू सैमसन के साथ पॉडकास्ट के माध्यम से एक इंटरव्यू अपलोड किया। इसमें अश्विन ने कहा, ‘मैं राजस्थान के लिए 3 साल खेला। पहले साल के बाद ही मुझे CEO ने ई-मेल किया कि इस सीजन आपकी परफॉर्मेंस हमारी उम्मीदों से बेहतर रही, इसलिए हम आपका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा रहे हैं। ऐसा हर साल हुआ। मुझे लगता है कि यह हर फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी होती है कि वह खिलाड़ी को रिटेंशन के बारे में इन्फॉर्म करती रहे।
संजू को लेकर खबरें आ रही हैं, लेकिन मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को यह अधिकार होना चाहिए कि वे टीम में रिटेन होना चाहते हैं या नहीं। मैंने भी CSK से अपने रोल के बारे में सफाई मांगी है। संजू के बारे में मुझे नहीं पता कि यह अफवाह कहां से उड़ रही है।’
चेन्नई से ही IPL करियर शुरू किया था चेन्नई के ही रहने वाले अश्विन ने 2009 में CSK से ही अपना IPL करियर शुरू किया था। वे 2015 तक चेन्नई से खेले, फिर 2023 तक अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे। इनमें राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान शामिल रहीं।
अश्विन टूर्नामेंट के 5वें टॉप विकेट टेकर हैं। उनके नाम 221 मुकाबलों में 187 विकेट हैं। पिछले साल अश्विन फिर चेन्नई का हिस्सा बन गए। हालांकि, उन्होंने 9.12 रन प्रति ओवर की खराब इकोनॉमी से गेंदबाजी की। पहली बार ही उन्होंने एक सीजन में 8.50 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन खर्च किए।

रवि अश्विन 5 टीमों से IPL खेल चुके हैं।
चेन्नई भी नई टीम बनाने में लगी CSK ने पिछले सीजन ही टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद नई टीम बनाने का काम शुरू कर दिया था। टीम ने आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस और उर्विल पटेल के रूप में 3 रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को शामिल किया। ऋतुराज गायकवाड इंजरी के कारण आधे मैचों में कप्तानी नहीं कर सके, उनकी जगह एमएस धोनी ने कमान संभाली थी।
अब चेन्नई को फैसला लेना है कि नए सीजन में गायकवाड कप्तानी करेंगे या धोनी? माही खुद अगले सीजन खेलते हैं या नहीं, इस पर भी अब तक कोई सफाई नहीं मिली है। 5 बार की चैंपियन CSK ने 2023 में आखिरी खिताब जीता था, टीम पिछले 2 सीजन से प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। RCB ने पिछले सीजन पंजाब को फाइनल हराकर 18 साल में पहला खिताब जीता था।
———————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को हराया:सीरीज 1-1 की बराबरी पर

वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर पर पहुंच गई है। रविवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए बारिश से बाधित इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश के बाद मैच 37-37 ओवर का कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर…