Friday, July 11, 2025
HomeखेलRadhika Yadav Murder Case; Haryana Tennis Player Co Actor | Father Deepak...

Radhika Yadav Murder Case; Haryana Tennis Player Co Actor | Father Deepak | टेनिस प्लेयर मर्डर, राधिका का को-एक्टर सामने आया: इनामुल बोला- उसके पिता को नहीं जानता, मां मिलीं थीं; शायद वो एक्टिंग नहीं करना चाहती थी – gurugram News


वीडियो एल्बम में को-एक्टर इनामुल के साथ राधिका यादव। (फाइल फोटो)

हरियाणा के गुरुग्राम की इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने कई एंगलों पर जांच शुरू की है। उसके पिता दीपक यादव लोगों के तानों की वजह से परेशान होकर बेटी का कत्ल करने की बात कर रहे हैं, लेकिन पुलिस को यह कहानी हजम नहीं हो

.

पुलिस जांच में ‘कारवां’ नाम से एक वीडियो एल्बम भी सामने आया है, जिसे राधिका यादव ने एक साल पहले शूट कराया था। इसमें इनामुल ने उनके साथ को-एक्टर के तौर पर काम किया था। ऐसे में पुलिस प्रेम-संबंध की भी जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि कहीं दोनों में नजदीकियां तो नहीं बढ़ गई थीं और राधिका टेनिस को छोड़कर एक्टिंग को करियर बनाने की सोचने लगी थीं। इसी वजह से पुलिस इनामुल से भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

उधर, इनामुल अभी दुबई में है। उसने बताया कि राधिका के पिता को उनका वीडियो खूब पसंद आया था। मां तो सैट पर भी आई थी।

राधिका का उससे कैसे संपर्क हुआ, कैसे वीडियो के लिए कास्ट हुई, दोनों के बीच रिश्ते कैसा था और हत्या पर उनका क्या था कहना है? ऐसे ही कई सवालों के जवाब एक्टर ने दिए। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

वीडियो एल्बम में को-एक्टर इनामुल के साथ राधिका यादव। (फाइल फोटो)

वीडियो एल्बम में को-एक्टर इनामुल के साथ राधिका यादव। (फाइल फोटो)

यहां जानिए को-एक्टर इनामुल ने क्या-क्या बताया…

2 साल पहले रिलीज हुआ, दोबारा राधिका के साथ बनाया एक चैनल को इंटरव्यू में इनामुल ने बताया कि जिस वीडियो ‘कारवां’ में राधिका और मैंने एक्टिंग की है, वह 2 साल पहले बनाकर रिलीज किया गया था। मगर, हम इसे दोबारा किसी दूसरे कलाकार के साथ फिर से रिलीज करना चाहते थे। मैंने वीडियो के लिए राधिका से संपर्क किया था। राधिका ने अपने पिता को ‘कारवां’ गाना सुनाया और राधिका ने सेट पर मुझे बताया था कि उनके पिता को यह गाना बहुत पसंद आया है। राधिका की मां भी उनके साथ सेट पर आई थीं।

दिल्ली में टेनिस इवेंट के दौरान हुई थी राधिका से पहली मुलाकात राधिका और उनके पिता दीपक यादव के रिश्ते को लेकर किए गए सवाल पर इनामुल ने बताया कि मैं उन्हें (राधिका और दीपक) अच्छी तरह से नहीं जानता। राधिका मेरे लिए बिल्कुल अजनबी थी और अब भी है। मैं उनसे पहली बार दिल्ली में पंजाब टाइगर्स नाम की टेनिस टीम के साथ मिला था। वह मेरे साथी के पास आई और बताया था कि मुझे भी एक्टिव में दिलचस्पी है। साथी ने ही मुझे बताया था कि राधिका का स्क्रीन लुक बहुत अच्छा है, वह एक्टिंग कर सकती है।

वॉट्सएप ग्रुप में कास्टिंग, जूम कॉल पर फाइनल किया इनामुल ने बताया कि कारवां सॉन्ग में एक्टिंग के लिए राधिका से उसने खुद संपर्क नहीं किया था, क्योंकि उस समय तक मैं खुद एक्टर के रूप में कन्फर्म नहीं था। जब मैं एक्टर के लिए सिलेक्ट हुआ तो तब डायरेक्टर ने कहा, ‘वह (राधिका) आपकी उम्र के हिसाब से फिट है। इसलिए, आप उनसे पूछ सकते हैं। कास्टिंग एक वॉट्सएप ग्रुप में हो रही थी। डायरेक्टर के साथ जूम कॉल के बाद राधिका को इस भूमिका के लिए फाइनल कर लिया गया।

राधिका ने नहीं किया था सॉन्ग का प्रचार इनाम ने कहा, “हमने गाना सामान्य रूप से शूट किया। उसके बाद, मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। राधिका ने इस सॉन्ग का प्रचार भी नहीं किया। मैं राधिका से केवल 2 बार मिला, एक बार टेनिस टीम मीटिंग के दौरान और दूसरी बार शूटिंग के दौरान। वीडियो रिलीज होने के तुरंत बाद राधिका ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें बताया था कि उनके दादाजी का निधन हो गया है। इसलिए, मुझे लगा कि वह इसी वजह से गाने का प्रचार नहीं कर रही है।

राधिका ने डिलीट कर दिया था अपना अकाउंट राधिका की हत्या के बाद वायरल वीडियो पर इनाम ने कहा, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि राधिका ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया था। उसकी इंटरनेट पर जो फुटेज है, वह सिर्फ मेरे गाने का है। अगर उसका अकाउंट खुला होता और सभी रील्स देख पाते, तो सिर्फ मैं ही खबरों में नहीं होता। मेरी राधिका से कोई बात नहीं हुई। हमारी बातचीत बस यहीं तक सीमित रहती थी कि हम ये शूट कर रहे हैं या वो। मुझे उनकी मां का नाम भी नहीं पता था, मुझे सिर्फ राधिका का नाम पता था। मैं उनके पिता को भी नहीं जानता था। इस वीडियो के बाद हमने साथ काम नहीं किया। हो सकता है कि वो एक्टिंग नहीं करना चाहती थी।

वीडियो में किसी और एक्टर को लेना चाहता था इनाम ने बताया कि हम वीडियो के अंतिम परिणाम से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे। मैं उस म्यूजिक वीडियो को हटाकर किसी और जाने-माने एक्टर के साथ इसे फिर से रिलीज करना चाहता था क्योंकि मुझे उसमें अपना लुक पसंद नहीं आया था। हमारे डायरेक्टर अली अहमद, विज्ञापन उद्योग में बहुत प्रसिद्ध हैं। कनाडा में रहने वाले जीशान मेरे जानकार थे। उन्हें गाना पसंद आया और वे वीडियो में एक्टिंग करने वाले थे। आखिरी समय में, उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि उनके परिवार, उनकी पत्नी ने इसकी अनुमति नहीं दी। यह शूटिंग से एक दिन पहले हुआ। फिर सब कुछ जल्दी हुआ, हमने राधिका को फाइनल कर लिया। मैंने दिल्ली से खरीदारी की।

सोशल मीडिया से कुछ नहीं कमा रही थी राधिका वीडियो को लेकर राधिका के पिता की नाराजगी पर इनाम ने कहा कि मुझे कारवां सॉन्ग के बाद राधिका के किसी भी वीडियो के बनने की जानकारी नहीं है। कई लोग सोचते हैं कि जब कोई रील बनाता है, तो उसे बहुत पैसा मिलता है, लेकिन राधिका के फॉलोअर्स ज्यादा नहीं थे। मुझे लगता है कि वह सोशल मीडिया से कुछ नहीं कमा रही थी। हम सामान्य रूप से ही सहयोग करते थे और हमने उसे वीडियो के लिए कुछ भी भुगतान नहीं किया, केवल कन्वेंस राशि दी।

पुलिस ने अभी तक मुझसे संपर्क नहीं किया इनाम ने कहा कि राधिका की टेनिस पृष्ठभूमि या शिक्षा के बारे में कुछ भी नहीं पता। मैं उससे सिर्फ एक इवेंट में मिला। वहां बहुत सारे लोग थे। मेरी शूटिंग टीम ने उसका कैमरा लुक देखा और कहा कि वह बहुत प्यारी लग रही है। राधिका ने कहा कि मैं विज्ञापनों में काम करना चाहती हूं। मुझे उसमें प्रतिभा दिखाई दी। अब राधिका की हत्या की बात सामने आई तो मुझे भी यह देखकर बहुत दुख हुआ। पुलिस ने अभी तक मुझसे इस बारे में कोई संपर्क नहीं किया।

——————————

राधिका मर्डर केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

टेनिस प्लेयर राधिका मर्डर, पिता की थ्योरी पर 7 सवाल:खुद सवा करोड़ में एकेडमी खुलवाई, सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट क्यों, मां भी चुप

गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की पिता दीपक यादव ने 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी। एक गोली कंधे पर और 3 गोलियां उसकी छाती के बराबर पीठ पर लगीं। पिता के बयान से लेकर मां की चुप्पी तक कई ऐसे सवाल हैं, जो हाई प्रोफाइल बन चुके इस हत्याकांड की वजह को लेकर संदेह पैदा कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी की पिता ने हत्या की:हरियाणा में मां के जन्मदिन पर 3 गोलियां मारीं; बेटी के एकेडमी चलाने से नाराज था

हरियाणा के गुरुग्राम में जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव (25) की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। दीपक ने पिस्टल से कुल 5 गोलियां चलाईं, जिसमें एक कंधे पर और 3 पीठ में लगीं। वहीं एक फायर मिस हुआ। राधिका बचने के लिए भागी भी थीं। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments