स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अश्विन के नाम 187 IPL विकेट हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) के ऑक्शन में अपना नाम दिया है। टूर्नामेंट UAE में 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक खेला जाएगा। नीलामी 30 सितंबर को होगी। आर अश्विन ने दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स और 27 अगस्त को IPL से संन्यास लिया था। अश्विन ने क्रिकबज से कहा,

मैंने अपना नाम ILT20 नीलामी के लिए भेज दिया है। उम्मीद है कि मुझे कोई खरीदार मिलेगा। इस बार लीग में खिलाड़ियों को चुनने के लिए ड्राफ्ट की जगह नीलामी प्रणाली अपनाई गई है। नीलामी 30 सितंबर को दुबई में होगी।

अश्विन IPL 2025 में CSK में शामिल थे। उन्होंने आखिरी मैच 20 मई को खेला था।
उथप्पा, यूसुफ और रायुडू पहले खेल चुके हैं अगर अश्विन चुने जाते हैं, तो वह इस लीग में खेलने वाले सबसे बड़े भारतीय क्रिकेटर होंगे। इससे पहले केवल रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान और अंबाती रायुडू ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं। लीग की 5 फ्रेंचाइजी भारतीय मालिकों के पास हैं।
ILT20 में 6 टीमें ILT20 में कुल 6 टीमें खेलती हैं। इनके नाम MI एमिरेट्स, गल्फ जायंट्स, अबूधाबी नाइट राइडर्स, शारजाह वॉरियर्स, दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स। मौजूदा चैंपियन दुबई कैपिटल्स है।
मेजर लीग क्रिकेट और द हंड्रेड में भी खेल सकते हैं माना जा रहा है कि अश्विन अब अंतरराष्ट्रीय लीगों में खिलाड़ी के साथ-साथ कोच की भूमिका भी निभाना चाहते हैं। अगले साल वह अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) और इंग्लैंड की द हंड्रेड में भी दिख सकते हैं।
इस लीग में पहले ही कई बड़े विदेशी सितारे साइन किए जा चुके हैं, जिनमें आंद्रे रसेल, एलेक्स हेल्स, जेसन होल्डर, लियाम लिविंगस्टन, सुनील नारायण, शिमरन हेटमायर, मोइन अली, टिम डेविड और आदिल रशीद जैसे नाम शामिल हैं।
अश्विन ने 282 इंटरनेशनल मैच खेले अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 14 से 18 दिसंबर के बीच खेले गए गाबा टेस्ट के बाद रिटायरमेंट का ऐलान किया था। वे कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे था। उन्होंने कहा था, आज भारतीय टीम के क्रिकेटर के तौर पर मेरा अंतिम दिन था। मैं क्लब क्रिकेट खेलता रहूंगा।
अश्विन ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं।

अश्विन के नाम 187 IPL विकेट IPL में 221 मैच खेल चुके अश्विन के नाम 187 विकेट (इकोनॉमी रेट 7.29) और 833 रन (स्ट्राइक रेट 118) दर्ज हैं। पिछले सीजन में उन्होंने CSK के लिए 9 मैच खेले थे।
अश्विन को CSK ने मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, जिससे वह 9 साल बाद अपने होम फ्रेंचाइजी में लौटे थे। 2016 से 2024 के बीच वह दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले। IPL करियर की शुरुआत उन्होंने CSK से ही की थी और 2008 से 2015 तक टीम के साथ रहे।

5 IPL टीमों के लिए खेले 38 साल के अश्विन ने 2009 IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से अपना डेब्यू किया। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी 5 टीमों के लिए भारतीय लीग में भाग लिया। इसके अलावा वे तमिलनाडु और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी लंबे समय तक खेले।
