35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को फोन पर बात की। बातचीत में मध्य पूर्व के मुद्दों पर चर्चा हुई, खासकर गाजा, ईरान के परमाणु कार्यक्रम और सीरिया की स्थिति पर जोर दिया गया।
रुस ने बताया कि दोनों नेताओं ने गाजा में युद्धविराम समझौते और बंधकों की अदला-बदली पर विस्तार से विचार साझा किए। रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा, “मध्य पूर्व की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ,
यह कॉल अमेरिका की संयुक्त राष्ट्र मिशन की गतिविधियों के बीच हुई है। इस हफ्ते अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 20-सूत्री गाजा प्लान को मंजूरी देने का आग्रह किया।
ट्रम्प ने 29 सितंबर को प्लान पेश किया था। 13 अक्टूबर को शर्म अल-शेख सम्मेलन में इसे व्यापक समर्थन मिला। इजराइल ने इसे स्वीकार कर लिया, लेकिन हमास ने पूरी तरह सहमति नहीं दी।
इजराइली पीएमओ के अनुसार, पुतिन ने कॉल किया था। दोनों नेताओं की आखिरी बार अक्टूबर में बात हुई थी।


