Post Office Saving Schemes: जहां एक तरफ आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद सभी बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर दी है, तो वहीं दूसरी तरफ पोस्ट ऑफिस में अभी भी एफडी पर पहले की तरह ही बंपर ब्याज मिल रहा है। जी हां, पोस्ट ऑफिस में एफडी पर रेपो रेट घटाए जाने के बाद भी पहले की तरह ही मोटा ब्याज मिल रहा है। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस में एफडी को टीडी यानी टाइम डिपोजिट के नाम से जाना जाता है। टीडी बिल्कुल एफडी की तरह ही होती है, जिसमें आप एकमुश्त राशि जमा करते हैं और एक तय अवधि पर मैच्यॉरिटी के बाद आपको एक फिक्स्ड अमाउंट मिलता है।
पोस्ट ऑफिस के टीडी अकाउंट में कितने रुपये जमा कर सकते हैं
पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर में सिर्फ 4 अलग-अलग अवधियों के लिए ही टीडी कराई जा सकती है। पोस्ट ऑफिस में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए टीडी कराई जा सकती है। पोस्ट ऑफिस 1 साल की टीडी पर 6.9 प्रतिशत, 2 साल की टीडी पर 7.0 प्रतिशत, 3 साल की टीडी पर 7.1 प्रतिशत और 5 साल की टीडी पर 7.5 प्रतिशत का बंपर ब्याज दे रहा है। टीडी खाते में कम से कम 1000 रुपये जमा किए जा सकते हैं, जबकि इसमें अधिकतम पैसे जमा करने की कोई लिमिट नहीं है। यानी आप इसमें जितना मर्जी, उतना पैसा जमा करा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस अपने सभी ग्राहकों को एक जैसा ब्याज देता है। पोस्ट ऑफिस में महिला, पुरुष, वरिष्ठ नागरिक सभी को एक बराबर ब्याज मिलता है।
12 महीने की टीडी में 4 लाख रुपये जमा करें तो कितने रुपये मिलेंगे
आइए अब जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस में अगर 12 महीने यानी 1 साल की टीडी में 4 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे। जैसा कि अभी हमने आपको बताया कि 1 साल की टीडी पर 6.9 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इस हिसाब से अगर आप 12 महीने की टीडी में 4 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको 6.9 प्रतिशत के हिसाब से मैच्यॉरिटी पर कुल 4,28,322 रुपये मिलेंगे, जिसमें 28,322 रुपये का ब्याज शामिल है। ध्यान रहे कि पोस्ट ऑफिस में टीडी अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस में ही सेविंग्स अकाउंट होना जरूरी है।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।