Thursday, August 14, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाPost Office की RD स्कीम में हर महीने ₹2200 जमा करें तो...

Post Office की RD स्कीम में हर महीने ₹2200 जमा करें तो 60 महीने बाद कितना फंड होगा तैयार


Post Office RD calculator, Post Office, Post Office saving scheme, Post Office RD, Post Office RD In- India TV Paisa

Photo:INDIA POST पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम पर मिल रहा है 6.7 प्रतिशत का सालाना ब्याज

Post Office Savings Schemes: भारत का डाक विभाग डाक सेवाओं के साथ-साथ बीमा और बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध कराता है। डाक विभाग की बैंकिंग सेवाओं में सामान्य बचत खातों के साथ-साथ कई तरह की बचत योजनाओं के तहत भी खाते खोले जाते हैं। आज हम यहां पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम के बारे में विस्तार से जाएंगे। इसके साथ ही हम ये भी जानेंगे कि पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में अगर हर महीने 2200 रुपये जमा किए जाएं तो 60 महीने में कितना फंड तैयार होगा।

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम पर मिल रहा है 6.7 प्रतिशत का सालाना ब्याज

आरडी यानी रिकरिंग डिपोजिट में हर महीने एक फिक्स अमाउंट जमा किया जाता है। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को आरडी स्कीम पर 6.7 प्रतिशत का सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। इस स्कीम में आप न्यूनतम 100 रुपये के मासिक निवेश के साथ खाता खुलवा सकते हैं, जबकि इसमें अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। यानी, आप इस खाते में जितना मर्जी उतना पैसा जमा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस का आरडी खाता 10 साल से ज्यादा उम्र के किसी भी व्यक्ति का खोला जा सकता है। इसमें सिंगल अकाउंट के साथ-साथ जॉइंट अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है।

60 महीने में मैच्यॉर होता है डाकघर का आरडी खाता

पोस्ट ऑफिस का आरडी खाता 60 महीने यानी 5 साल में मैच्यॉर होता है। हालांकि, खाता खुलवाने की तारीख से 3 साल बाद भी इसे बंद कराया जा सकता है। डाकघर के आरडी खाते में अगर आप हर महीने 2200 रुपये जमा करते हैं तो आपको 60 महीने बाद यानी मैच्यॉरिटी पर कुल 1,57,004 रुपये मिलेंगे। इस राशि में आपके द्वारा जमा किए गए 1,32,000 रुपये के अलावा 25,004 रुपये का ब्याज भी शामिल है। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस केंद्र सरकार के अधीन आता है। लिहाजा, इसमें आपका सारा पैसा बिल्कुल सुरक्षित है।

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments