
पोर्शे ने गुरुवार को भारत में अपनी पॉपुलर कार Cayenne का पूरी तरह से इलेक्ट्रिक अवतार पेश कर दिया है। इसे दो वैरिएंट में पेश किया गया है। पोर्श ने कैयेन इलेक्ट्रिक की कीमत 1.76 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, ऑप्शन से पहले) रखी है, जबकि कैयेन टर्बो इलेक्ट्रिक 2.26 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, ऑप्शन से पहले) रखी है। दोनों वैरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव है और इसलिए इलेक्ट्रॉनिक पोर्श ट्रैक्शन मैनेजमेंट भी लगा है। कंपनी के मुताबिक, यह पोर्शे की इतिहास की सबसे ताकतवर प्रोडक्शन कार है। इसमें पोर्श DNA के साथ नई टेक्नोलॉजी है। इस कार की इलेक्ट्रिक मोटर फुल चार्ज में 642 किलोमीटर तक की रेंज दे रही है। यह कार सड़क पर डायनामिक, ऑफ-रोड पर कॉन्फिडेंट और लंबी यात्राओं में आरामदायक है। इसका मोटर 850 kW यानी 1,156 PS का पावर देता है और महज 2.5 सेकंड में यह कार 0-100 km/h की रफ्तार पकड़ सकती है।
टॉप स्पीड 260 km/h है
Cayenne Turbo 2.5 सेकंड में 0-100 km/h, 7.4 सेकंड में 0-200 km/h की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 260 km/h है। Turbo वेरिएंट में रियर एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर की डायरेक्ट ऑयल कूलिंग की सुविधा है ताकि लगातार हाई आउटपुट और एफिशिएंसी पक्की हो सके। यह मोटरस्पोर्ट का एक इनोवेशन है। नॉर्मल ड्राइविंग मोड में, 630 kW (857 PS) तक मिलता है। Push-to-Pass फंक्शन² के ज़रिए, एक बटन दबाने पर 10 सेकंड के लिए एक्स्ट्रा 130 kW (176 PS) एक्टिवेट किया जा सकता है। एंट्री-लेवल Cayenne मॉडल नॉर्मल ऑपरेशन में 300 kW (408 PS) और लॉन्च कंट्रोल के साथ 325 kW (442 PS) और 835 Nm का टॉर्क देता है। यह 4.8 सेकंड में 0-100 km/h की स्पीड पकड़ लेता है, और इसकी टॉप स्पीड 230 km/h है।

Cayenne इलेक्ट्रिक कार का रीयर लुक।
पोर्शे AG के चेयरमैन ने क्या कहा
नई Cayenne Electric परफॉर्मेंस को एक बिल्कुल नए आयाम में ले जाती है। हमने मोटरस्पोर्ट में विकसित की गई इनोवेटिव तकनीकों का इस्तेमाल किया है। यह SUV सेगमेंट में ड्राइविंग कैरेक्टर और चार्जिंग के मामले में नए बेंचमार्क सेट कर रही है। शानदार इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस के साथ-साथ रोज़मर्रा की ज़िंदगी में गजब की प्रैक्टिकैलिटी मिलती है।

नई Cayenne Electric कार का इंटीरियर।
लंबी दूरी का बेहतरीन कम्फर्ट और बिना किसी समझौते के ऑफ-रोड क्षमता, यही नई Cayenne Electric की पहचान है। पोर्शे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का मतलब परफॉर्मेंस या ड्राइविंग प्लेज़र से समझौता करना बिल्कुल नहीं है। नई ऑल-इलेक्ट्रिक Cayenne पोर्शे की विरासत को और मजबूत करते हुए भविष्य की ओर एक बड़ा कदम है।

Cayenne का साइड लुक।
चार्जिंग की नई सुविधा
पूरी तरह से इलेक्ट्रिक Cayenne मॉडल्स के दिल में नई बनी 113 kWh हाई-वोल्टेज बैटरी है, जो सबसे अच्छे थर्मल मैनेजमेंट के लिए डबल-साइडेड कूलिंग का फ़ायदा उठाती है। इससे Cayenne Electric की कुल WLTP रेंज 642 km तक और Turbo की 623 km तक हो जाती है। इसकी 800-वोल्ट टेक्नोलॉजी की वजह से, Cayenne 390 kW तक की डीसी चार्जिंग कैपेसिटी पर चार्ज होती है- और खास हालात में 400 kW तक भी। स्टेट ऑफ़ चार्ज को 16 मिनट से भी कम समय में 10 से 80 परसेंट तक बढ़ाया जा सकता है, और 325 km (Cayenne) या 315 km (Cayenne Turbo) की रेंज के लिए एनर्जी 10 मिनट में जोड़ी जा सकती है। नई Cayenne को बनाते समय मजबूत चार्जिंग परफॉर्मेंस पर खास ध्यान दिया गया है।


